लैपटॉप में व्हाट्सएप को होम स्क्रीन पर कैसे लाएं? - laipatop mein vhaatsep ko hom skreen par kaise laen?

Bina mobile ke Computer me whatsapp kaise chalaye, computer me whatsapp kaise chalaye, laptop me whatsapp kaise chalaye, laptop me whatsapp kaise download kare windows 10, laptop mein whatsapp kaise chalate hai, whatsapp for laptop, whatsapp in computer, कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं बिना फोन छुए, लैपटॉप में व्हाट्सअप कैसे चलाएं बिना फोन छुए

Computer/laptop में Whatsapp कैसे चलाये ?

दोस्तों जब हमें अपने मोबाइल में whatsapp चलाना हो तो हम बहुत ही आसानी से play store से app को download करके whatsapp use करना start कर देते है

लेकिन जब हमे अपने Computer/laptop में whatsapp चलाने की बात आती है तो हम सोचने लग जाते है कि बिना mobile के whatsapp कैसे चलाये ?

तो दोस्तों आपको ज्यादा टेंशन अब नही लेना है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Computer/Laptop में whatsapp चलाने के 2 तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से whatsapp चला सकते है

Contents hide

1 ट्रिक 1 : Whatsapp Web – (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

1.1 Step 1 : Search on google “Whatsapp Web”

1.2 Step 2 : Open Whatsapp on your phone

1.3 Step 3 : Click on 3 dot (⋮) and go to Whatsapp Web

1.4 Step 4 : Scan QR Code (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

2 ट्रिक 2 : Download Whatsapp For Window PC/Mac

2.1 Step 1 : Search on Google “Download Whatsapp”

2.2 Step 2 : Download Whatsapp for Windows PC/Mac

2.3 Step 3 : Whatsapp Setup – (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

3 नोट (NOTE) :-

4 सावधान (Cautions) – laptop में Whatsapp use करने से पहले

4.1 Share this:

4.2 Like this:

4.3 Related

ट्रिक 1 : Whatsapp Web – (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

सबसे पहला जो तरीका है वो है Whatsapp Web , ये सबसे आसान तरीका है whatsapp चलाने का

लेकिन इसके लिए हमे कुछ स्टेप (Steps) को Follow करना है

Step 1 : Search on google “Whatsapp Web”

सबसे पहले हमे अपने Laptop/computer में किसी भी browser (Google) को Open करना है

उसके बाद गूगल (Google) पर “Whatsapp Web” सर्च (Search) करना है

 

search करने के बाद हमे सबसे पहला जो लिंक मिलेगा “Whatsapp Web” का उस पर हमे click करना है

Whatsapp Web पर click करने के बाद हमारे सामने एक QR Code आएगा

Step 2 : Open Whatsapp on your phone

अब हमें अपने फ़ोन (Phone) में Whatsapp खोलना है जिस नंबर (Number) से whatsapp use करना है laptop में

Step 3 : Click on 3 dot (⋮) and go to Whatsapp Web

अब हमे whatsapp में 3 dot (⋮) पर click करना है

जैसे Whatsapp settings में जाने के लिए 3 dot (⋮) पे हम click करते है वैसे ही आपको 3 dot पर Click करना है

उसके बाद Whatsapp Web का एक Option मिलेगा उस पर हमे click करना है

Step 4 : Scan QR Code (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

अब हमे अपने फ़ोन से QR Code Scan (स्कैन) करना है

तो उसके लिए हमें अपने मोबाइल को laptop/Computer के Screen पर ले जाना है जहाँ पर हम whatsapp web को Open किये थे शुरू में

उसके बाद हमे अपने फ़ोन को QR Code के पास ले जाकर Scan करना है

जैसे ही आप scan करेंगे उसके बाद Whatsapp Open हो जायेगा

और उसके बाद जैसे हम अपने फ़ोन में Whatsapp use करते है वैसे ही यहाँ पर भी आप चला सकते है

और अगर हमे कोई Photo/Video/Audio/Location/Contact/Document भेजना है

तो उसके लिए हमे Attach बटन पर click करना है और वहां से हम फोटो विडियो send कर सकते है

इसे भी पढ़े : Mobile फ़ोन से laptop में फोटो कैसे भेजे बिना Data केबल के

ट्रिक 2 : Download Whatsapp For Window PC/Mac

इसके बाद Computer/laptop में Whatsapp चलाने का जो दूसरा तरीका है उसमे हमे Whatsapp download करना होगा

जैसे हम फ़ोन में डाउनलोड करके whatsapp चलाते है वैसे ही हमे यहाँ पर भी whatsapp download करना होगा

जब हम इसे download कर लेंगे तो उसके बाद हमे इसे बार-बार scan नही करना होगा

हमे सिर्फ एक बार इसे download करके रख लेना है उसके बाद हम जब तक चाहे इसे use कर सकते है

तो इसके लिए भी कुछ स्टेप (Steps) को Follow करना होगा

Step 1 : Search on Google “Download Whatsapp”

Whatsapp Download करने के लिए सबसे पहले हमे गूगल पर सर्च (Search) करना है “Download Whatsapp”

उसके बाद हमारे सामने Download Whatsapp का लिंक आएगा उस पर हमको click करना है

Step 2 : Download Whatsapp for Windows PC/Mac

अब हमारे सामने 2 option आएगा

  • Download Whatsapp For Phones
  • Download Whatsapp for Mac or Windows PC

हमे यहाँ पर 2nd Option पर जाना है – Download Whatsapp for Mac or Windows PC

क्योंकि हमे whatsapp को Windows PC/Mac पर चलाना है |

  • अब अगर आप Windows PC use करते है तो आपको “Download For Windows (64 BIT)” इस पर click करना है
  • लेकिन अगर आप Mac (Apple Users)  use करते है तो आपको “Download for Mac OS” इस पर click करना है

अब जैसे कि मैं Windows 10 यूज करता हु इसलिए मुझे Download For Windows (64 BIT) इस पर click करना होगा

click करने के बाद whatsapp download हो जायेगा

Step 3 : Whatsapp Setup – (Laptop में Whatsapp चलाने के लिए)

Whatsapp downlaod करने के बाद अब हमे whatsapp install करना होगा अपने laptop/Computer में

install करने के लिए हमे File Manager में जाना है उसके बाद जो whatsapp हमने अभी download किया है उस पर हमे click होगा

थोड़ी देर के बाद ये Open होगा

उसके बाद हमारे सामने फिर से Scan करने का option आएगा

अब हमे यहाँ अपने फ़ोन से scan करना होगा जैसे मैंने आपको ट्रिक 1 में बताया था वैसे ही यहाँ पर हमे scan करना होगा

जब हम Whatsapp को download करते है तो हमे सिर्फ एक बार scan करना होगा शुरू में

उसके बाद अगली बार जब Whatsapp को Open करेंगे तो उस समय हमे scan नही करना होगा

नोट (NOTE) :-

1) आप यहाँ पर Whatsapp तभी चला सकते है जब आप अपने फ़ोन में whatsapp use करेंगे

यानि अपने फ़ोन से जब आप whatsapp हटा (Uninstall) देंगे तो आपके laptop/computer से भी Log Out हो जायेगा

2) अगर बाद में कभी भी whatsapp का नंबर (Mobile Number) Change करना है

यानि अगर हमे laptop में कोई दुसरे number से whatsapp use करना है

तो हमे सबसे पहले अपने फोन से whatsapp number बदलना है

उसके बाद फिर से हमे QR Code Scan करके whatsapp use करना है |

सावधान (Cautions) – laptop में Whatsapp use करने से पहले

आपको एक बात याद रखना है कि इस तरीके से अगर आप किसी और के laptop/Computer/Phone में whatsapp use करते है

तो आपको use करने के बाद वहां से आपको लॉग आउट (Log Out) कर देना है

वरना वो आपके whatsapp Chat को आराम से पढ़ सकता है और जो भी फोटो विडियो आप send करेंगे वो भी वो देख सकता है

और अगर वो चाहे तो वो भी message send कर सकता है

तो इसलिए अगर आप Log Out करना भूल जाते है तो आप अपने फ़ोन से भी Log Out कर सकते है

इसके लिए हमे whatsapp Open करना है

उसके बाद हमे whatsapp web में जाना है

और यहाँ से आप check कर सकते है कि आपका whatsapp किस किस laptop/Computer/Phone में Log In है

अब अगर हमे किसी device से whatsapp हटाना है तो यहाँ से हम हटा सकते है

आपको उस device पर click करना है और वहां से Log Out कर देना है |

तो दोस्तों आप इस तरीके से अपने Computer/laptop में whatsapp चला सकते है बहुत ही ज्यादा आसानी से आपको समझाने की कोशिश की है |

लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे लाएं?

Laptop par whatsapp chalane ka tarika :.
दोस्तों सबसे पहले आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपना web browser खोल ले..
इसके बाद अपने ब्राउज़र में whatsapp की वेबसाइट खोलनी होगी।.
wahtsapp की वेबसाइट खोलने के लिए आपको ब्राउज़र में web.whatsapp.com लिख कर ओपन करना होगा।.

लैपटॉप होम स्क्रीन पर कैसे जाए?

सलाह: किसी शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर जोड़े बिना उसका इस्तेमाल करने के लिए उस पर टैप करें..
सभी ऐप्लिकेशन खोलें. ऐप्लिकेशन खोलने का तरीका जानें.
ऐप्लिकेशन को छुएं और खींचें. आपको सभी होम स्क्रीन की इमेज दिखेंगी..
आप जहां चाहते हैं, ऐप्लिकेशन को वहां स्लाइड करें. अपनी उंगली हटाएं..

लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल करें?

तो चलिए लैपटॉप में Apps इनस्टॉल करना सिख लेते हैं। 1 सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Windows Key Press करें या Left Corner में दिखाए Windows के आइकॉन पर क्लिक करें। 2. अब आपको सर्च बार दिखाई देगा, यहाँ पर Microsoft Store को सर्च करें, इसके बाद इस पर क्लिक करके Open कर लें।

डेस्कटॉप पर नया आइकन कैसे बनाया जाता है?

Step: 1 सबसे पहले जिस Item की Shortcut बनानी हैं उस Item तक जाएं. Step: 2 अब Item पर Right-Click कीजिए. Step: 3 अब उपलब्ध विकल्पों में से पहले Send to और इसके बाद Desktop (create shortcut) पर क्लिक कीजिए. Step: 4 ऐसा करते ही संबंधित Item का Shortcut Item Desktop पर Add हो जाएगा.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग