लेखक के हाथ से पैसे लेकर दोबारा उसे देते हुए हामिद खाने लेखक को क्या कहा? - lekhak ke haath se paise lekar dobaara use dete hue haamid khaane lekhak ko kya kaha?

CBSE Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 5 “Hamid Khan” Multiple Choice Questions (MCQs) with Answers

Here is a compilation of Free MCQs of Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 5 – Hamid Khan by S. K. Pottekkatt.  Students can practice free MCQs as have been added by CBSE in the new Exam pattern. At the end of Multiple Choice Questions, the answer keys have also been provided for your reference.

प्रश्न 1 – लेखक को हामिद खाँ की याद क्यों आई?
(क) पाकिस्तान में आग लगने की खबर सुन कर
(ख) तक्षशिला में आग लगने की खबर सुन कर
(ग) हामिद की दूकान में आग लगने की खबर सुन कर
(घ) शरारती तत्वों द्वारा लेखक के पड़ोस में आग लगा देने के कारण

प्रश्न 2  – लेखक को तक्षशिला में आग लगने की खबर सुन कर किसकी याद आई?
(क) हामिद खाँ की
(ख) तक्षशिला के खण्डरों की
(ग) हामिद की दूकान की
(घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 3 – लेखक तक्षशिला में आग लगने की खबर सुन कर क्या प्रार्थना करने लगा?
(क) पाकिस्तान में लगी आग जल्दी बुझ जाए
(ख) तक्षशिला में लगी आग जल्दी बुझ जाए
(ग) हामिद की दूकान और हामिद सही सलामत हो
(घ) शरारती तत्वों को जल्दी से पकड़ लिया जाए

प्रश्न 4 – जब लेखक तक्षशिला के खण्डरों को देखने गया था तो लेखक किस वजह से परेशान हो गया था?
(क) भूख के कारण
(ख) कड़कड़ाती धूप के कारण
(ग) होटल न मिलने के कारण
(घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 5 – रेलवे स्टेशन से कुछ दूर लेखक जिस गाँव में गया वहाँ लेखक को क्या नजर आ रहा था?
(क) धुआँ और हाथ की रेखाओं की तरह फैली गलियों
(ख) गन्दगी और सड़े हुए चमड़े की बदबू
(ग) मच्छर
(घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6 – लेखक के पाँव अपने आप उस दुकान की ओर क्यों मुड़ गए?
(क) भूख के कारण
(ख) चपातियों की सोंधी महक के कारण
(ग) कड़कड़ाती धूप से बचने के लिए
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7 – जब लेखक हामिद खाँ की दूकान के अंदर गया तो क्या हुआ?
(क) हामिद खाँ ने चपातियाँ बेलना छोड़ दिया
(ख) हामिद खाँ लेखक को घूर-घूर कर देखने लगा
(ग) हामिद खाँ को घूरता हुआ देख कर लेखक मुसकरा दिया
(घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 8 – लेखक के पूछने पर की खाने को कुछ मिलेगा तो हामिद खाँ ने क्या कहा?
(क) केवल चपाती है
(ख) केवल सब्जी या गोश्त का मसालेदार शोरबा है
(ग) चपाती और गोश्त या सब्जी का मसालेदार शोरबा है
(घ) लेखक दूसरे देश से आया है इसलिए उसके पास कुछ नहीं है

प्रश्न 9 – लेखक ने उस दुकान के भीतर झाँककर क्या देखा?
(क) दूकान का आँगन बिना किसी तरीके से लीपा हुआ था
(ख) दूकान की दीवारें धूल से सनी हुई थी
(ग) दूकान के एक कोने में एक खाट पड़ी हुई थी जिस पर एक दाढ़ी वाला बुड्ढा गंदे तकिए पर कोहनी टेके हुए हुक्का पी रहा था
(घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 10 – लेखक ने हामिद खाँ को क्या बताया कि वह कहाँ का है?
(क) पकिस्तान का
(ख) भारत का
(ग) भारत के दक्षिणी छोर-मद्रास का
(घ) मालाबार का

प्रश्न 11 – लेखक किस धर्म का था?
(क) हिन्दू
(ख) मुस्लिम
(ग) सिक्ख
(घ) ईसाई

प्रश्न 12 – लेखक के हिन्दू होने का पता चलने पर हामिद खाँ ने लेखक से क्या पूछा?
(क) कि वह पाकिस्तान क्यों आया है
(ख) कि क्या वह हिन्दू हो के एक मुस्लिम होटल में खाना खायेगा
(ग) कि वह हिन्दू हो कर मुस्लिम होटल में क्यों आया है
(घ) कि वह हिन्दू और मुस्लिम के बारे में क्या सोचता है

प्रश्न 13 – लेखक के शहर के मुसलमानी होटल में क्या-क्या बढ़िया मिलता है?
(क) चाय
(ख) पुलाव
(ग) बिरयानी
(घ) (क) और (ख) दोनों

प्रश्न 14 – हामिद खाँ लेखक की किस बात पर विश्वास नहीं हर पाया?
(क) हिन्दू होने की बात पर
(ख) भारतीय होने की बात पर
(ग) बिना किसी की परवाह किए मुस्लीम होटल में चले जाने की बात पर
(घ) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 15 – लेखक ने हामिद खाँ को कौन सी बात गर्व के साथ बताई?
(क) बिना किसी की परवाह किए मुस्लीम होटल में चले जाते हैं
(ख) लेखक के शहर में हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं है
(ग) लेखक एक भारतीय है
(घ) लेखक एक हिन्दू परिवार में जन्मा है

प्रश्न 16 – भारत में मुसलमानों ने जिस पहली मस्जिद का निर्माण किया था, वह कहाँ है?
(क) लेखक के ही राज्य के एक स्थान ‘कोडुंगल्लूर’ में
(ख) तक्षशिला में
(ग) भारत के दक्षिणी छोर में
(घ) मद्रास में

प्रश्न 17 – लेखक की सारी बातें सुन कर भी किस बात पर हामिद खाँ विश्वास नहीं कर पा रहा था?
(क) पाकिस्तान का न होने की बात पर
(ख) तक्षशिला घूमने आने की बात पर
(ग) लेखक के हिन्दू होने की बात पर
(घ) शरारती तत्वों द्वारा लेखक के पड़ोस में आग लगा देने की बात पर

प्रश्न 18 – लेखक से हामिद खाँ ने भोजन के पैसे क्यों नहीं लिए?
(क) क्योंकि अब वे दोस्त बन गए थे
(ख) क्योंकि लेखक भारत से आया था
(ग) क्योंकि हामिद लेखक को अपना मेहमान मान रहा था
(घ) क्योंकि लेखक ने उससे बहुत प्यार से बात की थी

प्रश्न 19 – लेखक हामिद खाँ को भोजन के कितने पैसे देने चाहता था?
(क) एक रूपया
(ख) तीन रूपया
(ग) दो रुपया
(घ) चार रूपया

प्रश्न 20 – आज भी लेखक के मन में हामिद खाँ की कौन से यादें हैं?
(क) हामिद खाँ की आवाज। उसकी वह मुसकान आज भी लेखक के दिल में बसी है।
(ख) हामिद खाँ के साथ बिताए क्षणों की यादें
(ग) हामिद खाँ की मुसकान
(घ) उपरोक्त सभी

Answer Key for Class 9 Hindi Sanchayan book Chapter 5 Hamid Khan MCQs

Question No. Answer Question No. Answer
1 11
2 12
3 13
4 14
5 15
6 16
7 17
8 18
9 19
10 20

हामिद खाँ ने लेखक से खाने के पैसे क्या कहकर नहीं लिए?

हामिद खाँ को गर्व था कि एक हिंदू ने उनके होटल में खाना खाया। साथ ही वह लेखक को मेहमान भी मान रहा था। वह आने वाले के शहर की हिंदू-मुस्लिम एकता का भी कायल हो गया था। इसलिए हामिद खाँ ने खाने के पैसे नहीं लिए

लेखक को खाने के पैसे वापस करते हुए हामिद ने क्या इच्छा जाहिर की?

Expert-verified answer उत्तर : हामिद खां लेखक से खाने के पैसे इसलिए नहीं लेता क्योंकि वह लेखक को अपना मेहमान मान रहा था। लेकिन लेखक दुकानदार होने के कारण हामिद खां को रुपया देना चाहता था । हामिद खां ने सकुचाते हुए रुपया लिया और फिर वापस कर दिया और कहा कि मैं चाहता हूं कि यह आपके हाथों में रहे ।

लेखक तक्षशिला से वापस आने के बाद भी हामिद खाँ को भुला क्यों ना सका 3 points?

Answer: लेखक ने हामिद को कहा कि वह बढ़िया खाना खाने मुसलमानी होटल जाते हैं। वहाँ हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं किया जाता है। हिंदू-मुसलमान दंगे भी न के बराबर होते हैं तो हामिद को विश्वास नहीं हुआ।

हामिद ने लेखक को खाने में क्या दिया?

भारत जाने पर भी लेखक को हामिद की याद आए, इसके लिए उसने लेखक को भोजन के बदले दिया गया रुपया वापस करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूँ कि यह आपके ही हाथों में रहे। जब आप पहुँचे तो किसी मुसलमानी होटल में जाकर इसे पैसे से पुलाव खाएँ और तक्षशिला के भाई हामिद खाँ को याद करें।”

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग