H2O का परमाणु भार क्या है? - h2o ka paramaanu bhaar kya hai?

भारी जल, हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम का आक्साइड हैं। इसमे ०.०१४ % साधारण जल होता हैं। रसायन की भाषा में हाइड्रोजन ऑक्साइड (H2O, अणुभार 18) है। इस के एक अणु में ऑक्सीजन का एक परमाणु हाइड्रोजन के दो परमाणुओं से सह संयोजी बन्ध से जुड़ा रहता है। हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक (आइसोटोप) पाये जाते हैं, अन्य दो ड्यूटीरियम और ट्रिटियम कहलाते हैं, जिनका परमाणु भार क्रमशः 2 और 3 होता है। सामान्यत: प्राकृतिक जल में जल के ऐसे अणुओं की संख्या चार करोड़ दस लाख और एक के अनुपात में होती है जिसमे हाइड्रोजन का दूसरा समस्थानिक पाया जाता है। इस प्रकार के जल के अणु को D2O (अणुभार 20) से निरूपित किया जाता है। ऐसा जल जिसमे 99 प्रतिशत से अधिक अणु D2O के होते हैं उसको भारी जल के नाम से जाना जाता है, इसका घनत्व (1.1044) सामान्य जल (1.0) से अधिक होता है।

भारी जल का व्यावसायिक उत्पादन मुख्यतः रासायनिक विधि से किया जाता है जिसमे गतिज समस्थानिक प्रभाव (Kinetic Isotope Effect) तकनीक का प्रयोग होता है। भारी जल का मुख्य उपयोग नाभिकीय संयन्त्रों में होने वाली नाभिकीय विघटन क्रियाओं के दौरान उत्पन्न न्यूट्रॉन को अवशोषित करने के लिये मंदक के रूप में होता है। जिससे की नाभिकीय ऊर्जा का नियन्त्रित उत्पादन और शान्तिपूर्ण उपयोग किया जा सके। यहाँ भारी जल के स्थान पर साधारण जल का भी प्रयोग किया जा सकता है लेकिन उस परिदृश्य में संयन्त्र में यूरेनियम 235 का ही प्रयोग किया जा सकता है, क्योंकि साधारण जल भारी जल की अपेक्षा अधिक न्यूट्रॉन अवशोषित कर लेता है।

नमस्कार दोस्तों हमारा प्रश्न है कि जल जिस का अणु सूत्र है दोस्तों में दिया गया जोकि h2o ठीक है उसमें तत्वों में हाइड्रोजन की प्रतिशत मात्रा की गणना करनी है दोस्तों यहां पर हमें इन दोनों योगी के प्रतिशत बतानी है साथ में दोस्तों में यहां पर प्रमाण प्रमाण पत्र में दिए गए हैं जो कि हाइड्रोजन के लिए दोस्तों एक ऑक्सीजन के लिए सो जा ठीक है यह कि हमें प्रश्नों में दिए गए हैं तो सबसे पहले दोस्तों हम यहां पर जो हमें जल का सूत्र दिया कि अब हम लिख लेते हैं जो दोस्तों में जो जल का सूत्र दिया गया है वहां पर दिया गया S2 ठीक है अब दोस्तों जानते हैं कि जो हमारे h2o है इसका हम क्या निकाल लेते हैं यहां पर इसका अनुमान निकाल लेते हैं तो दोस्तों जानते कि जल का जो अनुभव होगा वह इस तरीके से निकलेगा तो दोस्तों मेरे पास एक जिसका परमाणु क्रमांक दिया गया है वह 1 मिनट की संख्या कितनी है वह 2 प्लस ऑक्सीजन की संख्या कितनी है वह 16 ठीक है तो तुम कह सकते हैं कि यहां पर इसका अनुभव कितना आ रहा है अट्ठारह ठीक है तो यह हो गया दोस्तों हमारे जल का अणुभार जो कि हमारे पास प्राप्त हो रही है अट्ठारह ठीक है तो अब हम क्या करेंगे यहां पर हमें ऑक्सी

और साथ में हाइड्रोजन का प्रतिशत ज्ञात करना है ठीक है तो दोस्तों जानते हैं कि यहां पर क्या है हमारे जो अणुसूत्र हैं अट्ठारह इसके साथ क्या बोला हुआ है दोस्तों ऑक्सीजन खुला हुआ है ठीक है तो सबसे पहले हम यहां पर एक्सीडेंट की प्रतिशत मात्रा निकाल लेते हैं ठीक है तो हम कह सकते हैं कि जल में जल में ऑक्सीजन की मात्रा ठीक है तो हम यहां पर जल में ऑक्सीजन की मात्रा में देख लेते हैं कि ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है तो दोस्तों हम देखते हैं कि यहां पर जब हमें जल्द से जल्द से ऑक्सीजन की मात्रा ज्ञात करनी है तो दोस्तों जानते कि ऑटो का कितना होता है वह 16 ठीक है तो यह हो जाएगी दोस्तों मारी जल का मातीची दोस्तों ही हो जाकर जल में ठीक है तो जल में ऑक्सीजन की मात्रा तो हम कह सकते कि जल में ऑक्सीजन की मात्रा की मात्रा बटे क्या हो जाएगा दोस्तों भोजा का मारा जल का अणु सूत्र ठीक है या फिर जल की मात्रा

ठीक है तो दोस्तों हमें यहां पर लेना पड़ेगा जहां पर हमें अणुसूत्र देना पड़ेगा ठीक है अब दोस्तों यहां पर हम देख पा रहे कि यहां पर मारे क्या हो जाएगा यहां पर मैं परसेंट निकालने तो हमें जल में ऑक्सीजन की मात्रा का प्रतिशत ज्ञात करना तो हमें यहां पर क्या करना पड़ेगा यहां पर हमें यहां पर हमें हंड्रेड से गुणा करना पड़ेगा ठीक है अब दोस्तों में यहां पर देख पाया कि जल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है वह दोस्तों 16 क्योंकि जंक्शन का कितना होता है दोस्तों बहुत है 16 और ऑप्शन के कितने परमाणु हेजल में एक ही परमाणु में कितना देना पड़ेगा यहां पर मैं सुला देना पड़ेगा उसी तरह से दोस्तों हमने यहां पर जल की मात्रा जो कि जल का अणुभार कितना निकाल लिया है वह अट्ठारह ठीक है तो योगी दोस्तों हमारे 16 बटा 18 * ठीक है तो तुम कैसे हैं कि यहां पर हमारे पास ऑप्शन की मात्र कितनी आएगी वो आएगी दोस्तो लगभग 89% के आसपास ठीक है तो हम कैसे अपने की ऑक्सीजन कितने हैं वहीं 10% अब दोस्तों में यहां पर क्या निकालने हाइट की प्रतिशत निकाल लिया ठीक है तुम कह सकते हैं कि हाइड्रोजन का प्रतिशत कैसे निकलेगा तो यहां पर हमें जल में हाइड्रोजन

की मात्रा ठीक है तो हाइड्रोजन की मात्रा के लिए क्या हो जाएगा दोस्तों हम जानते कि यहां पर हमारे पास जो जेल है इसमें क्या होगी जल में हाइड्रोजन की मात्रा जो कि कितनी है वह दोस्तों यहां पर ठीक है क्योंकि हमारे पास क्या तो एक दो मतलब कि हाइड्रोजन के दो परमाणुओं तो यहां पर दोस्तों हो जाएगा मारा * 120 हाइड्रोजन का जो तेरा मन होता है वह है वह उसी तरह से यहां पर जल की मात्रा जल की मात्रा कितनी है वह अट्ठारह तो इसका हम दे देंगे परमाणु द्रव्यमान ठीक है जो कि अनुसूत्र कल आते हैं ठीक है अब दोस्तों यहां पर हमें हंड्रेड से * करना पड़ेगा तो यहां पर दोस्तों देखना है कि जब हमेशा कॉल करेंगे तो हमारे पास वैल्यू कितनी आएगी वह आ जाएगी दोस्तो लगभग 11 परसेंट ठीक है तो हम कह सकते हैं कि यहां से हमारी जो हाइड्रोजन की मात्रा और यहां पर हमारी कार्बन की मात्रा निकल गई है जो कि दोस्तों हमें इस जो कार्बन की मात्रा निकली है वह कितना है एटी नाइन परसेंट और उसी तरह से दोस्तों यहां पर में हाइड्रोजन की मात्रा है जो कि 11 परसेंट ठीक

है और यही दोस्तों में प्रश्न पूछा गया था कि हमें इस में ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन की प्रतिशत मात्रा बतानी थी जो कि क्रम से इस तरीके से यहां पर मौजूद हैं और यह दोस्तों में प्रश्न पूछा गया था जो कि हमारे प्रश्न का उत्तर है तो आशा करता हूं दोस्तों आपको अपना समझा होगा धन्यवाद

H2O का परमाणु भार क्या होगा?

रसायन की भाषा में हाइड्रोजन ऑक्साइड (H2O, अणुभार 18) है।

H2O में कितने परमाणु है?

जल, रासायनिक फार्मूला वाला रासायनिक पदार्थ है: जल के एक अणु में दो हाइड्रोजन परमाणु होते हैं जो ऑक्सीजन के एक परमाणु से बंधे होते हैं।

परमाणु का भार कैसे निकालते हैं?

किसी तत्व का परमाणु द्रव्यमान या परमाणु भार वह संख्या है जो यह प्रदर्शित करता है कि उस तत्व का एक परमाणु, कार्बन-१२ के एक परमाणु के १/१२ वें भाग से कितना गुना भारी है।

एक परमाणु का भार कितना होता है?

किसी तत्व का परमाणु भार वह संख्या है, जो यह प्रदर्शित करता है कि तत्त्व का एक परमाणु, कार्बन-12 के परमाणु के 1/12 भाग द्रव्यमान अथवा हाइड्रोजन के 1.008 भाग द्रव्यमान से कितना गुना भारी है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग