गूगल पर अपनी फोटो कैसे ढूंढे? - googal par apanee photo kaise dhoondhe?

Delete Photo Wapas Kaise laye : आज के जमाने में फोटो खींचने का शोकिन हर कोई होता है। सब को फोटो खींचना बेहद पसंद लगता है। फोटो खींचने से हमने जो फॅमिली, दोस्तों के साथ बिताये गये अहम पल कैद हो जातें है। उन्हें बाद में जब चाहे तब देख सकतें है। और जिन्दगी में बिताये गये अहम पलों का आनद उठा सकतें है। परन्तु किसी कारणवश अगर वही फोटो या विडियो डिलीट हो जाए। तो हमारे लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। हम आपकी इसी समस्या को सुलझाने वाले है। जिससे की आपको कोई परेशानी न हो ।

आज हम आपको मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे लाये? इसके बारे में बताने वाले है, फोटो या विडियो को वापस लाने के दो तरीकें है। जैसे – पहला बिना एप्प से व दूसरा एप्प के माध्यम से, आपको जो तरीका अच्छा लगे। आप उस तरीके से डिलीट फोटो विडियो को वापस ला सकतें है ।

बिना एप्प के डिलीट हुई फोटो और विडियो वापस केसे लाएं?

अगर आप बिना एप्प की मदद के डिलीट फोटोज वापस लाना चाहते है। तो आपको निचे दी गई जानकारी लाभदायक होने वाली है। डिलीट फोटोज और videos को वापस लाना उतना ही आसान है जितना की उन्हें डिलीट करना।

Step. 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है ।

Step. 2 अब आपको उपर दिखाई दे रहे ऑप्शन Albums पर क्लिक करना है ।

Step. 3 थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करने के बाद recently deleted का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करते ही जो आपने डिलीट की है वो फोटो व विडियो दिखाई देंगे ।

Step. 4 आप यहाँ पर जो आपको फोटो या विडियो रिस्टोर करनी है। उसको सेलेक्ट करें व restore photo के ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Step. 5 ऐसा करते ही वह फोटो या विडियो आपकी गैलरी में वापस से सेव हो जाएगी ।

मोबाइल में डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं ?

एप्प के माध्यम से भी आप डिलीट की हुई photos या videos वापस ला सकतें है। यदि आपको उपर दी गई जानकारी से फोटोज restore नही कर पा रहें है। तो निचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें ।

Step. 1 दोस्तों आपको DiskDigger Photo Recovery App प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है और इसे ओपन कर लेना है ।

Step. 2 इसमें फोटो स्कैन करने का ऑप्शन होगा Start Basic Photo Scan पर क्लिक करना है। और डिलीट हुई फोटोज स्कैन होने लग जाएगी ।

Step. 3 जिस भी फोटो को आपको रिकवर (Recover) करना है उसे सेलेक्ट करना है। और रिकवर पर क्लिक (click) कर देना है ।

दोनों ही तरीकों से आप डिलीट की हुई फोटो या विडियो को वापस ला सकतें है। उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। फिर भी आपका कोई डाउट है तो हमे कमेंट करके पूछ सकतें है। पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महतवपूर्ण जानकारी मिल सके ।

अगर आपके नाम से कोई भी Celebrities के नाम से Match कर जाता है तो आप आपने नाम में थोड़ा Extra कुछ ऐड करे, जैसे की अगर आपका नाम Salman है तो जाहिर सी बात है अगर आप गूगल में जेक Salman सर्च करोगे तो सबसे पहले Salman khan का फोटो आयेगा, तो आपको आपने मान कुछ ऐसा change करना है जिससे आपको जल्दी गूगल में आपना फोटो दिखे।

Google Site का इस्तेमाल करके गूगल पर फोटो कैसे डाले?


मेरे हिसाब से गूगल में फोटो अपलोड करने का सबसे आसन तरीका है Google site का इस्तेमाल करना यह गूगल का एक फ्री service है जहा आप एक फ्री site बना सकते हो और उसमे फोटो अपलोड कर सकते हो।

स्टेप 1. तो सबसे पहले आप "site.google.com" पर जेक आपने Gmail ID और Password से लॉग इन करे, उसके बाद निचे एक PLUS का Icon दिखेगा उस पर क्लिक करे।

स्टेप 2. आब आपको एक Site बनाने का पेज मिलेगा उसमे आप आपने नाम से एक फ्री Site बना सकते हो, लेकिन बाकि काम हम बाद में करेंगे पहले फोटो अपलोड कैसे करते है वो सीखते है।

स्टेप 3. सबसे पहले आप Right साइड से Image पर क्लिक करे, उसके बाद जिस फोटो को गूगल पर अपलोड करना है उसको सेलेक्ट करे।


स्टेप 4. फोटो सेलेक्ट होने के बाद आप ऊपर से Publish बटन पर क्लिक करे।


स्टेप 5. Publish पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा यह पर आपको एक नाम Type करना होगा कोई भी नाम Type करे उसके बाद निचे से Publish पर क्लिक करके फोटो को Publish करे।


स्टेप 6. आभी आपने जिस फोटो को अपलोड किया उसके ऊपर दो बार क्लिक करे उसके बाद Tree Dot पर क्लिक करके Add Alt Text पर क्लिक करे और उसमे आप आपना नाम लिखे, उसके बाद निचे Add Caption पर क्लिक करे और उसमे भी आपना नाम लिखे. उसके बाद फिर से ऊपर से Publish पर क्लिक करे।


  • [message]
    • जरुरी सुचना
      • Google Site पर फोटो अपलोड करने के बाद आप कुछ 5-7 दिन wait करे उसके बाद गूगल पर आपना नाम सर्च करके चेक करे आपको आपना फोटो गूगल इमेज पर मिल जायेगा।

Blogger.com का इस्तेमाल करके गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे?


ऊपर के सभी काम करने के बाद भी अगर आपको आपना फोटो गूगल पर नहीं मिल रहा है तो आप निचे बताया हुआ मेथोड है उपयोग करे।


स्टेप 1. सबसे पहले आप blogger.com को अपने ब्राउज़र में खोले और एक फ्री Website बनाये उसके बाद आपको Blog Dashboard पर जाके New Post पर क्लिक करना है।



स्टेप 2. आब आप ऊपर से Insert Image पर क्लिक करे और जिस फोटो को गूगल पर अपलोड करना है उस फोटो को अपलोड करे।


स्टेप 3. आब ऊपर से Publish पर क्लिक करके फोटो को Publish करे।

स्टेप 4. आब आप कुछ दिन Wait करे उसके बाद गूगल पर आपना फोटो सर्च करे आपको आपना फोटो मिल जायेगा।

Blogger पर फ्री blog वेबसाइट कैसे बनाये और फोटो कैसे डाले?

स्टेप 5. जैसे की आप देख सकते हो हमने इस Website पर हमारा एक फोटो अपलोड किया था वो आब Google पर सर्च करने पर मिल रहा है।


Twitter, Instagram, Linkedin जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके


सईद आपको पता ही है की आजके समय में हर एक सोशल मीडिया बहुत ज्यादा पॉपुलर है फोटो शेयर करने के लिए, जैसे की फेसबुक के बारेमे पहले ही बात की है, लेकिन और एक पॉपुलर ब्लॉग साइट है twitter यदि आप इसका उपयोग करते है तो सईद आपको पता है की आप twitter पर अपना फोटो अपलोड कर सकते है।


सिर्फ Twitter ही नहीं है और भी बहुत सी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जैसे की इंस्टाग्राम, linkedin तो अगर आप जल्द से जल्द अपना फोटो गूगल सर्च में देखना चाहते है तो आप Twitter, Linkedin, Instagram पर जाके अकाउंट बनाये और प्रोफाइल फोटो में अपना फोटो सेट करे या अपना फोटो पोस्ट करे।


लेकिन ध्यान रहे आपके फोटो में आपका नाम जरूर लिखा। बस कुछ दिन वेट करे आपको आपका फोटो गूगल सर्च में मिल जायेगा।


और एक बात जो भी फोटो हमेसा HD में अपलोड करना इससे गूगल जल्द रैंक करता है और जल्द रिजल्ट में दिख भी जाता है।


गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे वीडियो - 


FAQs: गूगल पर फोटो कैसे डाले?


मेरा फोटो निकालो गूगल?


यदि आप गूगल से यह सवाल पूछते हो की मेरा फोटो निकालो गूगल तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर अपना फोटो अपलोड करना होगा यानि डालना होगा। और गूगल पर फोटो कैसे डाला जाता है ऊपर हमने बिस्तर में बताया है आप उनमे से किसी भी एक टिप्स को फॉलो करके अपना फोटो गूगल पर डाले उसके बाद आपको गूगल Image सर्च में जाके अपना नाम सर्च करना है आपको अपना फोटो गूगल में मिल जायेगा।


इंटरनेट पर फोटो अपलोड कैसे करे?


यदि आपको अपना फोटो इंटरनेट में अपलोड करना है तो आपको पहले ऊपर बताया गया टिप्स फॉलो करके अपना फोटो इंटरनेट में डालना है। इंटरनेट में फोटो डालने के लिए आपको फेसबुक, ब्लॉगर या गूगल साइट का इस्तेमाल कर सकते हो।


यह भी पढ़े...

  • गूगल के बारेमे मजेदार कुछ जानकारी
  • WWW क्या है? WWW का फुल फॉर्म?
  • इंटरनेट क्या है और मालिक कौन है?
  • इंटरनेट किसने बनाया और कब?
  • ईमेल ID कैसे बनाये?

आज हमने क्या सीखा?


तो हम उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपको जानकारी मिल गया होगा की Google पर फोटो अपलोड कैसे करते है या गूगल पर फोटो कैसे डाले, यदि आपको सचमे इस पोस्ट से हेल्प मिला है तो जितना हो सके इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर करे, गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट करे हम सभी कमेंट के जवाब देने की पूरी कोसिस करते है।

मैं अपना फोटो गूगल पर कैसे देख सकता हूं?

सबसे पहले Left साइड में सबसे ऊपर दिखाई New Post के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब सबसे ऊपर Tittle में अपना नाम डालें, जो आप गूगल में दिखाना चाहते हैं। अब Insert Image के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Upload from Computer के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज अपलोड कर लें।

मेरी Google बैकअप फ़ोटो कहाँ है?

अपने-आप बैक अप और सिंक की सुविधा चालू या बंद करना अपने Google खाते में साइन इन करें. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें. अपने-आप बैक अप और सिंक को चुनें. "अपने-आप बैक अप और सिंक" को चालू या बंद करने के लिए टैप करें.

फोटो का बैकअप कैसे लेते हैं?

गूगल फोटोज में बैकअप डिसेबल करें, जिसके लिए टॉप में दाईं ओर अपने अकाउंट की प्रोफाइल फोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करना है। अब आपको फोटो सेटिंग का चयन करना है और फिर बैक अप और सिंक करना है। अब आपको बंद करने के लिए बैक अप एंड सिंक टॉगल बटन पर टैप करना है।

गूगल फोटो गैलरी क्या है?

Google Photos. आपकी फ़ोटो अपने-आप व्यवस्थित की जाती हैं और खोजने लायक बनाई जाती हैं, ताकि आपको जो फ़ोटो चाहिए उन्हें आप आसानी से ढूंढ सकें. फ़ोटो और एल्बम को अपने दोस्तों और फ़ैमिली के साथ शेयर करें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग