फेसबुक पर फेमस होने के लिए क्या करें? - phesabuk par phemas hone ke lie kya karen?

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

आज के समय में, सभी के पास फेसबुक खाता है, और सभी सैकड़ो लाइक्स और हजारों मित्र चाहते है! तो...यहाँ आप जानेंगे कि कैसे फेसबुक पर पॉपुलर हुआ जा सकता है! (How to Become Famous on Facebook and Get a Lot of Likes)

  1. 1

    अच्छे फोटोस प्राप्त करें: आपके पेज पर प्रोफाइल और कवर फोटो वे चीजे है जो लोगो पर पहला प्रभाव डालते है अतः उनका अच्छा होना जरुरी है। आपकी प्रोफाइल फोटो को काफी रोचक बनाये और सुनिश्चित करे कि दोनों फोटो के रंग आपस में सही दिख रहे है।

    • उदाहरण के लिए, खुद की एक अच्छी ब्लैक और व्हाइट फोटो ले और उसे मुख्य पोट्रेट (portrait) के रूप में इस्तेमाल करे और एक किसी जंगल में घूमते हुए या आपकी पसंद का कोई कार्य करते हुए का चौड़ा, छोटा फोटो आपके कवर के लिए चुने।
    • आपस में मेल खाने वाली फोटोस आपकी प्रोफाइल को देखने वालो की नजर में प्रोफेशनल बनाएगी।

  2. 2

    एक इमेज बनाये: आपको लोगो को इंट्रेस्टिंग इंसान लगने चाहिए, एक ऐसा व्यक्ति जो इंट्रेस्टिंग काम करता है और जिसके विचार इंट्रेस्टिंग है। आपके विचारों, वार्तालाप, और चीजे जो आपके लिए महत्वपूर्ण है उन्हें शेयर कर खुद को लोगो के सामने खुद को एक पूर्ण इंसान साबित करे। लोगो को महसूस होना चाहिए कि वे आपको जानते हैं, अतः आपकी प्रोफाइल इस तरह से बनाएँ कि लोग आपको और आप किन बातो की परवाह करते है इत्यादि चीजो को आसानी से समझ सकें।

    • हमेशा खुशमिजाज, आशावादी या सकारात्मक रहे: आपको सदैव खुशमिजाज या सकारात्मक रहना चाहिए। हमेशा लड़कियों/लड़को, परिवार, या किसी भी बारे में शिकायते करना आपके बारे में नकारात्मक सन्देश देता है और इससे लोग आपसे दूर रहेंगे। उनके पास खुद की बहुत सी समस्याएँ पहले से ही काफी है और आप अपनी समस्यायें लेकर बैठेंगे तो वो वो बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे।

  3. 3

    अच्छी चीजे पोस्ट करें: आपको रोचक चीजे पोस्ट करनी चाहिए। लोगोंका ध्यान आकर्षित करने के लिए शिकायत भरे, उबाऊ, आक्रामक बाते ही पोस्ट नही करे। इसके स्थान पर, मजाकिया कहानियाँ, अच्छे चुटकुले, अच्छे फोटो और रोचक तथ्य लिखें। ऐसी चीजे पोस्ट करे जो प्रासंगिक है और दूसरे लोगो के दिन को बेहतर बनाएँ ना कि वे उबाऊ और लोगो को परेशान करने वाले हो।

    • यदि आपके पास कोई कौशल है, उसका इस्तेमाल करे! यदि आप गाते, चित्रकारी, लिखते है या इनके अलावा कोई रोचक हुनर है तो उसे लोगो को दिखाएँ! वीडियो बनाये या फोटो लेकर उन्हें लोगो को दिखाएँ कि आप कितने रोचक कार्य करते है।
    • यदि आपके पास खुद की चीजे बनाने लायक समय और क्षमता नही है तो आप वे चीजे भी पोस्ट कर सकते है जो आपको अन्य प्रसिद्ध वेबसाइट टम्बलर, रेड्डीट, अपवर्थी पर पसंद आये है।

  4. 4

    कभी भी स्पैम करने वाले ना बने: बार बार पोस्ट नही करे। आप कोई सामाजिक खेल खेलते है, या फेसबुक वॉल को विज्ञापन स्टोर की तरह इस्तेमाल करते है, उनके बारे में पोस्ट करे। यदि स्टोर आपको फेसबुक पर उनके बारे में लिखने पर छूट प्रदान करने का कहता है, उसे नकार दे। जब आप कुछ पोस्ट करने जा रहे है और आपको लगता है कि यह आपके इमेल के स्पैम फोल्डर में जायेगा, ऐसा ना करे। लगातार स्पैम करने से लोग आपकी प्रोफाइल देखना बंद कर देंगे!

  1. 1

    आपके पेज को पब्लिक बनाये: यदि आप फेसबुक पर बहुत सारे फ्रेंड चाहते है और चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी प्रोफाइल की चीजो को देखे, तो अपने पेज को पब्लिक रखे। यह ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा आपके प्रोफाइल की चीजे देखे जाना सुनिश्चित करेगा। लेकिन याद रहे: ऐसी कोई भी चीज पोस्ट नहीं करे जिसके लिए लोग आपको बार बार परेशान करें!

  2. 2

    बहुत सारे फ्रेंड बनाएँ: यदि संभव हो, असल जिंदगी में मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को फ्रेंड बनाये, स्कूल के सारे क्लासमेट्स को फ्रेंड बनाएँ और उनके फ्रेंड्स को भी जोड़ने की कोशिश करे। यदि आप किसी के साथ फ्रेंडली नही है उन्हें अपने पोस्ट और कमेंट से फ्रेंड लिस्ट में जोड़े। जब आप किसी को फेन पेज पर देखते है जो शायद आपके पेज को पसंद करता है, उन्हें अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़े। आपके जितने ज्यादा फ्रेंड होंगे, उतने ही ज्यादा लोग आपके पोस्ट से संपर्क में आएंगे।

    • उन लोगो को भी फ्रेंड बनाएँ भले ही आप उन्हें सही से नहीं जानते है या आप उनसे केवल एक ही बार मिले है। कोई भी 500+ लोगो के साथ व्यक्तिगत रूप से फ्रेंड नही हो सकता है, अतः जब आप अन्य पॉपुलर फेसबुक यूजर को विशाल फ्रेंड लिस्ट के साथ देखें तो निराश होने की कोई जरुरत नही है।
    • उन लोगो से जुड़ना नहीं भूले जिनसे आप काफी लंबे समय से नही मिले है। शायद उस फ्रेंडशिप को पुनः जगाने की जरूरत है!

  3. 3

    कम्युनिटी और ग्रुप्स से जुड़ें: ऐसी कम्युनिटी और ग्रुप खोजें और उनसे जुड़ें जो आपको पसंद करते है। फेन पेज (Fan pages), ग्रुप, जैसी कोई भी जगह जुड़ें जहाँ उस ग्रुप द्वारा की जाने वाली रोचक क्रियाविधियों के लिहाज से आपको उदाहरण के लिए बेहतरीन रूप में देखा जायेगा। ग्रुप और कम्युनिटी नए लोगो से मिलने और आपकी स्थान के बाहर के मित्र बनाने का एक शानदार तरीका है, इससे आपकी पहुँच आपके देश से बाहर भी हो सकेगी!

    • लोगो के एक ग्रुप में आकर्षक बनना सबके सामने आकर्षक बनने से आसान है। आपके पसंदीदा विषय पर आधारित ग्रुप का चयन करे और उनके बीच आकर्षक बने।

  4. 4

    बातचीत को प्रोत्साहित करे: आपके पोस्ट ऐसे होने चाहिए जहाँ लोग लाइक और कमेंट करे। या आपसे उस बारे में बातचीत करे। विवादास्पद विषयों पर आपके सवाल और विचार अथवा प्रेरणादायक उद्धरण या कहानियाँ लिखें। आपको जितने ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट मिलेंगे, उतने ज्यादा फेसबुक यूजर आपके पोस्ट को देख पाएंगे।

    • उदाहरण के लिए आपके पोस्ट कुछ इस तरह दिखने चाहिए: “मैं कोई नीति सलाहकार नही हूँ, लेकिन भारत पाकिस्तान के मामले में जो कदम उठाता रहा है वह सब गलत हैं। आप लोग इस बारे में क्या सोचते हैं?” या “अरिजीत सिंह का अगले महीने म्यूजिक कॉन्सर्ट है… मैं वहाँ जाने के लिए काफी एक्साइटेड हूँ! और कौन चल रहा है मेरे साथ? या आप किसी और के वाक्य “मैं स्वार्थी, उतावला, और थोड़ा संकोचित हूँ। मैं गलतियाँ करता हूँ, मैं कईं दफा आपे से बाहर हो जाता हूँ और उस दौरान मुझे संभालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि मुश्किल समय में आप मुझे संभाल नही सकते तो आप मेरे अच्छा समय के भी लायक नही है। - मर्लिन मुनरो”

  5. 5

    बहुत ज्यादा संपर्क में रहे: दूसरे व्यक्तियों के साथ बहुत ज्यादा संपर्क में रहे। इससे वे समझेंगे कि वे आपको जानते है और अन्य मित्रों से जुड़ने में आपकी मदद करेंगे। उनके स्टेटस और फोटो पर आपके कमेंट्स लिखें, उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे, और आपके फेसबुक के सारे मित्रों के साथ जुड़े रहने के अन्य रास्तो को खोजे।

  6. 6

    समय की महत्वपूर्णता और रोमांचक पोस्ट सावधानीपूर्वक करे: जब आप कोई पोस्ट करते है और चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखे, सुनिश्चित करे कि आप पोस्ट सही समय पर कर रहे है। शनिवार, रविवार सुबह और सामान्य दिनों में शाम के समय अधिकांश लोग उनका फेसबुक अकाउंट चैक करते है!

  1. 1

    इंस्ताग्राम और ट्विटर का भी इस्तेमाल करे: आपकी चीजे ट्विटर और इंस्ताग्राम पर पोस्ट करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा उनको देखा जाना सुनिश्चित किया जा सके। आपकी फेसबुक प्रोफाइल का लिंक भी साथ में जोड़ना सुनिश्चित करे ताकि वो आपको आसानी से खोज सके और फेसबुक पर जोड़ कर आपके अन्य पोस्ट देख सके। सभी जगह एक जैसे पोस्ट डालने से बचे: आपको लोगो को महसूस करवाना होगा ताकि वे आपका सभी नेटवर्क पर अनुसरण करे, ना कि क3वाल एक पर!

  2. 2

    आपके फेसबुक को एक ब्लॉग के साथ जोड़े: लोगो को आपके साथ और अधिक जुड़ने का मौका दें, एक ब्लॉग बनाएँ। यह फेसबुक पर भी हो सकता है लेकिन इसे अलग साईट पर रखना बेहतर रहेगा, साथ ही आपके लिए श्रोता बढ़ाने में मदद करेगा। ध्यान रहे ब्लॉग में भी विषय वस्तु आपके निजी खाते के समान रोचक होनी चाहिए, ताकि लोग आपकी लिखावट के लिए पर्याप्त रुचिकर बने रहे। साथ ही वहाँ पर आपका फेसबुक का लिंक जोड़कर लोगो को आपसे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करे।

  3. 3

    अन्य वेबसाइट पर खुद का विज्ञापन करे: यदि आपके पास ब्लॉग है, तो उसका विज्ञापन करने के रास्ते खोजे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आ सके। ऐसे समूहों की खोज करे जो आपके द्वारा लिखी जाने वाली चीजो को पसंद करते हैं, उन्हें आपको फेसबुक पर जोड़कर अन्य नए पोस्ट पढ़ने के लिए आमंत्रित करे।

सलाह

  • ऐसे लोगो को जोड़े जो पहले से काफी मशहूर है।
  • आपका लक्ष्य है कि आप खुद को एक अच्छे व्यक्तित्व वाला और रोचक व्यक्ति के रूप में दर्शाएँ जिनके साथ लोग खुद को जोड़ने के लिए उत्सुक हो। फिर, लोगो को ऐसा अनुभव करवाये कि वे आपको अच्छे तरीके से जानते है (भले ही वे असल में नही जानते है)। वे ऐसे लोगो के साथ “मैत्रीक” रहना पसंद करेंगे क्योंकि यह उनको खुद को कूल, मजाकिया, और रोचक महसूस करवाता है।
  • सभी को जन्मदिन की शुभकामनायें देना नही भूले!
  • रीयल बने रहे। आपके होम पेज पर लोगो द्वारा शेयर की जाने वाली चीजे पढ़े और किसी भी पोस्ट को लाइक करने से पहले उसे पढ़ कर जाँच लेवे। इससे आप ज्यादा लोगो की नजर के केवल अनुसरणकर्ता से कई बढ़कर लगेंगे।
  • यदि संभव है तो आपके खाते में प्रतिदिन लोग इन करे।
  • सामाजिक विचारों पर सवाल पूछे जैसे (इस साल कौन नया मेयर बनेगा?”
  • जब भी आप पोस्ट करे आपके मित्र सूची से फेसबुक के मशहूर लोगो को उसमें टैग करे। आप देखेंगे की यह तरीका भी काम कर सकता है!

चेतावनी

  • मतलबी ना बने! आपको सभी के साथ अच्छा और नम्र बने रहना होगा।
  • जो लोग फेसबुक पर आपकी बातो को लाइक करते हैं उनसे आदर की मांग नही करे, इससे वे आपसे दुरी बनाना शुरू कर देंगे।
  • ऐसी कोई भी चीजे फेसबुक पर पोस्ट नही करे जिससे आपको बाद में पछतावा हो। बहुत से लोगो ने अपनी नौकरी, छात्रवृतियां, और अन्य मौके फेसबुक पर किये गए पोस्ट के कारण खोये हैं।
  • खुद को मशहूर नही कहे। घमंडी नहीं बने।
  • खुद के अथवा किसी अन्य के फोटो या स्टेटस कर टिप्पणी करते समय रुखा व्यव्हार नही करे।
  • आपके स्टेटस में धर्म जाति/राजनीतिक विचारो को नही लिखें।
  • मशहूरता हमेशा बने रहना संभव नही है। खुद को इसके नकारात्मक पहलू के लिए तैयार रखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,३६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

फेसबुक पर फेमस कैसे हो सकते हैं?

बातचीत को प्रोत्साहित करे: आपके पोस्ट ऐसे होने चाहिए जहाँ लोग लाइक और कमेंट करे। या आपसे उस बारे में बातचीत करे। विवादास्पद विषयों पर आपके सवाल और विचार अथवा प्रेरणादायक उद्धरण या कहानियाँ लिखें। आपको जितने ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट मिलेंगे, उतने ज्यादा फेसबुक यूजर आपके पोस्ट को देख पाएंगे।

फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए क्या करे?

ह्यूमर इस्तेमाल करें: आप भी देखेंगे कि ह्यूमर से भरपूर पोस्ट्स पर, किसी जटिल पोस्ट्स के मुकाबले ज्यादा लाइक्स मिलते हैं। आपके पोस्ट्स के कंटेंट को हफ्ते में एक या दो बार मजेदार और ह्यूमर से भरे हुए पोस्ट से बदलकर देखिये—खासकर आप अगर एक फोटो पोस्ट करते हैं—तो आपको ज्यादा संख्या में लाइक्स मिलेंगे।

फेसबुक के डायरेक्टर कौन है?

Facebook स्टार के बारे में जानकारी Facebook स्टार केवल लेवल-अप के मेंबर और अनुबंधित पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं. Facebook स्टार एक ऐसा फ़ीचर है जिससे आप अपनी स्ट्रीम को मॉनेटाइज़ कर सकते हैं. जब आप स्ट्रीमिंग कर रहे हों, तो दर्शक स्टार खरीद सकते हैं और उन्हें आपको भेज सकते हैं.

अपने फेसबुक पेज को प्रमोट कैसे करे?

Facebook विज्ञापन.
विज्ञापन का उपयोग शुरू करना.
Facebook विज्ञापन खरीदना.
विज्ञापन फ़ॉर्मेट.
विज्ञापन प्लेसमेंट.
अपनी ऑडियंस चुनना.
अपने विज्ञापनों का मूल्यांकन करना.
अपने विज्ञापनों को मैनेज करना रिसोर्स.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग