एक अच्छे मित्र के गुण क्या होते हैं? - ek achchhe mitr ke gun kya hote hain?

किसी भी व्यक्ति के जीवन को सफल और खुशनुमा बनाने में कुछ ख़ास लोगों का अहम हाथ होता है. इनमें से कुछ लोग आपके परिवार से, तो कुछ लोग बाहर से भी हो सकते हैं. सच्चे मित्र इस लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं. सच्चे मित्र का मिल जाना अपने आप में बेहद भाग्यशाली भेंट है.

लेकिन समस्या यह है कि सच्चे मित्र को कैसे पहचाना जाए? आईये, जानते हैं वह 10 गुण, जिनसे आप जान सकते हैं कि सच्चे मित्रों की क्या विशेषता होती हैं और जिनको जान कर आप सच्चे और स्वार्थी मित्रों में भेद कर सकते हैं.

आपकी पीठ पीछे बुराई नहीं करते


सच्चे दोस्त आपके साथ बेवजह नाटक पन या बनावटीपन नहीं दिखाते. अगर आपका मित्र आपकी व्यक्तिगत या गोपनीय बातें दूसरे लोगों से शेयर करता है, तो सच मानिए वह आपका सच्चा मित्र नहीं है. उसे तुरंत छोड़ देने में ही आपकी भलाई है.

नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते


आपके सच्चे मित्र आपको कभी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते. वह आपसे हमेशा शांति से बात करते हैं, ना कि मतभेद को बढ़ाने का काम करते हैं. वह आपसे हमेशा आपके गुणों के बारे में बात करते हैं, ना कि आपकी कमियों के बारे में. हाँ आपकी कमियों का उल्लेख वे आपको प्रोत्साहित करने के लिए करते हैं, न की आपको नीचा दिखाने के लिए.

अच्छे दोस्त व्यर्थ की बहस में नहीं पड़ते


आपका एक सच्चा दोस्त आपसे कभी भी व्यर्थ की बहस शुरू नहीं करता. आप जैसे हो वैसे ही वह आपको अपना दोस्त मानता है और आपसे प्रतिद्वंदी की तरह व्यवहार नहीं करता. वह आपसे कभी भी ऐसी बहस नहीं शुरू करेगा, जिसमें आप कभी जीत नहीं सकते.

सच्चे मित्र आपको सुनते हैं


आपके सच्चे मित्र आपको अच्छी तरह से सुनते और समझते हैं और आपकी बातचीत के बीच बाधा नहीं डालते. एक सच्ची दोस्ती ऐसी स्थिति में कभी संतुलित नहीं रहती, जिसमें एक बातचीत कर रहा हो और दूसरा उसकी बातचीत में टोका-टोकी कर रहा हो. तो आपको भी अपने मित्र को सुनना चाहिए, क्योंकि आप भी सच्चे मित्र बनना चाहते हैं न!

आपको हतोत्साहित नहीं करते


वे आपको लक्ष्यों में आगे बढ़ने में कभी भी आपको हतोत्साहित (discourage) नहीं करते. एक अच्छा दोस्त हमेशा आपके व्यक्तिगत् विकास में बाधक आपकी कमजोरियों को आपको बताता है. वह ऐसा दया-भावना या घृणा-भावना से नहीं करते, बल्कि वह आपका भला और विकास चाहते हैं. ऐसा करके, वे आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.

अतीत के बारे में कभी बात नहीं करते


एक अच्छा मित्र आपके अतीत के संबंध में कभी नहीं बात करेगा. यदि आप उनको अपने अतीत की कमजोरियों या गलतियों के बारे में कुछ बता भी देंगे, तो वह आपको उसे भूलने और अतीत से सीखने की सलाह देते हैं, न कि आपकी बातों को दूसरों को बताकर मज़े लेते हैं.

वे आप का साथ नहीं छोड़ते


एक अच्छा दोस्त भावनात्मक रूप से बुद्धिमान होता है. वह आपको इसलिए नहीं ठुकराता, क्योंकि लोग आपको अच्छा नहीं मानते या आपके बारे में आपके मित्रों को गलत राय देते हैं. बुरे समय में जब कोई आपके साथ नहीं होता, तब भी सच्चा मित्र आपका साथ नहीं छोड़ता.

वे आपकी सफलता से नहीं जलते


आपका अच्छा दोस्त आपकी सफलता से कभी भी ईर्ष्या नहीं करते. उनको यह पता होता है कि उनके दोस्तों की सफलता उनके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी है. वे जानते हैं कि आपकी सफलता आपकी मेहनत का नतीजा है. वे आपकी सफलता को दिल से मनाते हैं और इसे आपके साथ इंजॉय करते हैं.

वे आपको आंकने की कोशिश नहीं करते


एक सच्चा दोस्त कभी भी आपको जज (judge) नहीं करेगा. यानी वह कभी आंकने की कोशिश नहीं करता कि आप कितने अच्छे, बुरे, परफेक्ट या इम्पेर्फेक्ट हो. वह आपको जैसे आप हो वैसे ही स्वीकार करता है, क्योंकि उसे पता होता है कि वह खुद भी परफेक्ट नहीं है. वह आपको आपकी कमियों के लिए उलाहना नहीं देता और न ही आपकी कमियों के लिए आपको छोड़ता है.

केवल ‘टाइमपास’ दोस्ती नहीं

आपका अच्छा दोस्त आपसे थोड़े समय के लिए या टाइम-पास दोस्ती नहीं करता, बल्कि वह लंबे समय तक आपसे दोस्ती निभाता है. जब कभी आपको कोई बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. वह ऐसा शख्स होता है जब जरुरत पड़ने पर आपको सबसे पहले उसकी याद आती है. वह आपको निराश नहीं करता.

यदि आपके पास ऐसे दोस्त हैं, जिनमें यह सब गुण हैं, तो यकीन मानिए आप सचमुच में भाग्यशाली हैं और आप ऐसे मित्रों को कभी नहीं छोड़ना चाहेंगे.

उपहार के विकल्प

यदि आप अपने किसी खास मित्र को कोई उपहार (Gift) देना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए ऑप्शन में से पसंद कर सकते हैं , और घर बैठे मंगवा सकते हैं । यहाँ तक की आप अगर चाहे तो सीधा यह गिफ्ट आपने दोस्त के पास पंहुचा सकते हैं ।  वैसे तो हज़ारों विकल्प हैं, जिनकी कोई सीमा नहीं है, परन्तु हमने आपके लिए कुछ चुनिन्दा विकल्पों की सूची बनाई हैं।

इसके लिए अनेक ऑप्शन हैं 

बेस्ट फ्रेंड सिल्वर चार्म ब्रेसलेट
कुशन कवर के फ्रेंडशिप डे गिफ्ट
टेडी बियर विद प्रिंटेड, कॉफ़ी मग, फ्रेंडशिप डे स्पेशल
इजी क्रॉफ्ट चार्मिंग मेमोरी बॉक्स
लक्सर सिल्वर प्लेटेड पेंडेंट नेकलेस

यह भी पढ़ें:

  • दिमाग को तेज करने के लिए यह 10 उपाय
  • नकरात्मक लोगों में भी कैसे अपने आप को सकरात्मक रखें
  • योग करने से होने वाले लाभ!
  • जुगाड़ में हमारा कोई जबाव नहीं!
  • जानिए, दिमाग को स्वस्थ रखने के यह 10 उपाय!
  • 10 सबसे हैरानीजनक तस्वीरें जिन्हें देख कर आप हिल जाएंगे!

अच्छे मित्र में कौन कौन से गुण होते हैं?

शास्त्रों से: जिस व्यक्ति में होते हैं ये 6 गुण, वही होता है आपका....
आपकी गलतियों को बताएं ... .
दूसरों के सामने आपके अवगुण न दिखाएं ... .
सभी के सामने आपके गुणों की तारीफ़ करें ... .
मुश्किल समय में धन देकर करें मदद ... .
अच्छे कामों के लिए आपको प्रेरित करें ... .
बुरे समय में आपका साथ न छोड़ें.

3 सच्चे मित्र की क्या विशेषता होती है?

सच्चे मित्र की यह विशेषता होती है कि जो सच्चा मित्र होता है, वह हर विकट परिस्थिति में अपने मित्र की सहायता करता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र को गलती करने से और बुराई के मार्ग पर चलने से बचाता है। यदि एक मित्र इसी गलत प्रवृत्ति में पड़ गया है, तो उसका सच्चा मित्र उसे गलत कार्य करने से रोकेगा।

अच्छे मित्र का क्या कर्तव्य है?

मित्र के कर्तव्य मित्रता महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक बड़ा उत्तरदायित्व है जिसे दोनों पक्षों को स्वेच्छा से ओढना पड़ता है। मित्र का कर्तव्य इस प्रकार बताया गया है : "उच्च और महान कार्य में इस प्रकार सहायता देना, मन बढ़ाना और साहस दिलाना कि तुम अपनी निज की सामर्थ्य से बाहर का काम कर जाओ।"

सच्चे दोस्त में कौन सी भावना होनी चाहिए?

एक सच्चा मित्र कभी भी आप की पीठ-पीछे बुराई नहीं करता या फिर वह कभी भी आप की चीज़ें नहीं चुराता या आप से झूठ भी नहीं बोलता। सच्चा मित्र हमेशा आप की मदद करने को तैयार रहता है। यदि आप का मित्र किसी और से बात कर रहा है और जब तक आप खुद ही बात शुरू नहीं करते, वो भी आप से बात नहीं करता, एक अच्छा रिश्ता नहीं है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग