बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइवेट है या सरकारी - baink oph badauda praivet hai ya sarakaaree

देखिये बैंक ऑफ बड़ौदा का मालिक कौन है और BOB Bank सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Bank of Baroda से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का मालिक कौन है

Baroda Bank बैंक का मालिक भारत सरकार है और इस बैंक की शुरुआत Sayajirao Gaekwad III ने 20 जुलाई 1908 को वड़ोदरा, गुजरात से की थी इनका जन्म 11 मार्च 1863 को नासिक में हुआ था और इनका देहान्त 6 फरवरी 1939 को वड़ोदरा, गुजरात में हुआ था. यह भारत का पब्लिक सेक्टर का सरकारी बैंक है और इसमें देना बैंक व विजया बैंक पिछले साल Merged हुए थे यानि अब ये दोनों इस बैंक में शामिल होकर Bank of Baroda बन चुके है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय Alkapuri, Vadodara गुजरात में है.

  2. Bank of Baroda की स्थापना कब हुई?

    बड़ौदा बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 में वड़ोदरा, गुजरात से की गई थी और अब इस बैंक की ब्रांचे पुरे भारत में हर छोटे बड़े शहर में है.

    • बड़ौदा स्टार्ट अप
    • पॉजिटिव पे प्रणाली
    • सूचना का अधिकार अधिनियम
    • डोरस्टेप बैंकिंग
    • एनएसीएच ई-अधिदेश
    • मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)
    • शेयरधारक कॉर्नर
    • जीवन बीमा

    इस प्रक्रिया में आपके पास निम्नलिखित का होना आवश्यक है

    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • आधार संख्या के साथ पंजीकृत परिचालनगत मोबाइल नंबर
    • वैध ई मेल आईडी
    • इंटरनेट, कैमरा/वेबकैम और माइक्रोफ़ोन से इनेबल मोबाइल/डिवाइस
    • खाता खोलने के लिए प्रयोग में लाए गए डिवाइस का ब्राउज़र लोकेशन इनेबल करें. (सेटिंग >> सर्च सेटिंग में लोकेशन टाइप करें >> साइट सेटिंग >> लोकेशन >> अनुमति प्रदान करें) और संकेत मिलने पर अनुमति प्रदान करें.
    • यह खाता 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के निवासी भारतीय व्यक्तियों (जिनका कोई राजनीतिक एक्सपोजर नहीं) हो द्वारा खोला जा सकता है.
    • यह सुविधा वैसे ग्राहकों के लिए है जिनका बैंक में कोई खाता नहीं है
    • आपको अच्छे नेटवर्क तथा प्रकाशयुक्त क्षेत्र में होना चाहिए

    क्या आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं


    हां नहीं

    Pension Saarthi

    You are being redirected to the Pension Saarthi web portal

    Do you want to proceed ?


    Allow

    अधिकांश लोग बैंक से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, जिससे वह अपने धन की बचत कर सके | सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी बैंक से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है जैसे की भारत में कितनी सार्वजनिक बैंक है और इनका राष्ट्रीयकरण (Nationalization) कब किया गया इत्यादि, इसलिए विद्यार्थी वर्ग और आम जन-मानस की जानकारी में वृद्धि करते हुए यहाँ पर सार्वजानिक बैंक या सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है | भारत में अधिकतर लोग सरकारी बैंकों (Government OR PSB Banks) में ही अपना धन जमा करना अधिक पसंद करते है, जिससे उनके धन को सुरक्षा की गारंटी मिल सके | सरकारी बैंक के अतिरिक्त प्राइवेट बैंक (Private Bank) भी सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है, जो एक सरकारी बैंक सेवा प्रदान करती है |

    बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइवेट है या सरकारी - baink oph badauda praivet hai ya sarakaaree


    अपनी राशि कैसे देखे जमीन की जानकारी कैसे देखे जन्म कुंडली कैसे देखे Birth Certificate Online Driving License Online

    साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि भारत सरकार द्वारा कई बैंक को Merge भी किया गया है जिसके बाद बैंक की संख्या कम हुई है | अत: परीक्षा की दृष्टी से आपको वर्तमान में संचालित बैंक के नाम ही याद रखने है | इस लेख के माध्यम से भारत में विलय (merger) के बाद कितने सरकारी बैंक व प्राइवेट बैंक है ? इस दृष्टी से सभी की लिस्ट (list) दी गयी है |

    बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने ?

    सरकारी बैंक की सूची व उनका राष्ट्रीकरण (विलय से पहले)

    Table of Contents

    • सरकारी बैंक की सूची व उनका राष्ट्रीकरण (विलय से पहले)
    • भारत में वर्तमान सरकारी बैंक की सूची 2023 (विलय के बाद)
    • भारत में प्राइवेट बैंक की सूची 2023 

    क्र०सं०बैंक का नामराष्ट्रीयकरण1.आंध्रा बैंक (Andhra Bank)19802.इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)19693.बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)19694.बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)19695.बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)19696.केनरा बैंक (Canara Bank)19697.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)19698.कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)19809.देना बैंक (Dena Bank)196910.इंडियन बैंक (Indian Bank)196911.इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)196912.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)198013.पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)196914.पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)196915.भारतीय स्टेट बैंक (SBI)195516.सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank)196917.यूको बैंक (UCO Bank)196918.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)196919.यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इण्डिया196920.विजया बैंक (Vijaya Bank)1969

    घर बैठे बैठे बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त करे ?


    Hast Rekha Gyan Online FIR Kaise Kare
    Business Kaise Kare ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे
    बैंक से लोन कैसे ले

    भारत में वर्तमान सरकारी बैंक की सूची 2023 (विलय के बाद)

    क्र०स०  बैंक का नाममुख्यालय1.पंजाब नेशनल बैंकनई दिल्ली2.इंडियन बैंकचेन्नई3.भारतीय स्टेट बैंकमुंबई4.केनरा बैंकबैंगलोर5.यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबई6.इंडियन ओवरसीज बैंकचेन्नई7.यूको बैंककोलकाता8.बैंक ऑफ महाराष्ट्रपुणे9.पंजाब एंड सिंध बैंकनई दिल्ली10.बैंक ऑफ इंडियामुंबई11.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई12.बैंक ऑफ बड़ौदागुजरात

    एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

    भारत में प्राइवेट बैंक की सूची 2023 

    क्र०सं०बैंक का नामस्थापना वर्षमुख्यालय1.ऐक्सिस बैंक1993मुंबई, महाराष्ट्र2.बंधन बैंक2015कोलकाता, पश्चिम बंगाल3.सीएसबी बैंक1920त्रिशूर, केरल4.सिटी यूनियन बैंक१९०४कुंभकोणम, तमिल नाडु5.डीसीबी बैंक1930मुंबई, महाराष्ट्र6.धनलक्ष्मी बैंक1927त्रिशूर शहर, केरल7.फेडरल बैंक1931अलुवा, कोच्चि8.एचडीएफसी बैंक1994मुंबई, महाराष्ट्र9.आईसीआईसीआई बैंक1994मुंबई, महाराष्ट्र10.आईडीबीआई बैंक1964मुंबई, महाराष्ट्र11.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक2015मुंबई, महाराष्ट्र12.इंडसइंड बैंक1994पुणे, महाराष्ट्र13.जम्मू और कश्मीर बैंक1938श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर14.कर्नाटक बैंक1924मंगलुरु, कर्नाटक15.करूर वैश्य बैंक1996करूर, तमिल नाडु16.कोटक महिंद्रा बैंक2003मुंबई, महाराष्ट्र17.नैनीताल बैंक1922नैनीताल, उत्तराखंड18.आरबीएल बैंक1943मुंबई, महाराष्ट्र19.साउथ इंडियन बैंक1929त्रिशूर, केरल20.तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक1921तूतीकोरिन, तमिलनाडु21.यस बैंक2004मुंबई, महाराष्ट्र

    यदि आपको बैंक की सूची के सम्बन्ध में किसी प्रकार का अन्य प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते है |

    क्या बड़ौदा बैंक सरकारी है?

    बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नैशनल बैंक के बाद यह इस क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है।

    भारत में सरकारी बैंक कौन कौन से है?

    भारत के सरकारी बैंकों की सूची 2022, List of Government (PSB)....
    भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India).
    पंजाब नेशनल बैंक (PNB).
    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank Of India).
    बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India).
    केनरा बैंक (Canera Bank).
    इंडियन बैंक (Indian Bank).
    इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank).

    सरकारी बैंक कितने है?

    सरकार के द्वारा कई बैंको का विलय करने के बाद 12 सरकारी बैंक अभी बचे हुए जो सरकारी बैंक एक दूसरे बैंक में मर्ज किये गए है वो सरकारी बैंक में ही मर्ज हुए है लेकिन यह जानना ज़रूरी है सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2022 में कितने बैंक शामिल है।

    सबसे अच्छा बैंक कौन सा है सरकारी?

    Table of Contents.
    भारत के टॉप 5 सबसे अच्छे और सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB Bank) बैंक ऑफ इंडिया (BOI Bank) ... .
    भारत के टॉप 5 सबसे अच्छे और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ऐक्सिस बैंक (Axis Bank).