बहन के लिए क्या लिखना चाहिए? - bahan ke lie kya likhana chaahie?

सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है

बहन एक भाई के जीवन में बहुत महत्त्व रखती है। बहन छोटी हो तो भाई की लाडली होती है और बहन बड़ी हो तो भाई की सच्ची दोस्त होती है। बहन का प्यार भाई की कलाई पर बंधी राखी है। बहन की शादी के बाद भी ये रिश्ता वैसे ही कायम रहता है और भाई बहन एक दूसरे के करीब रहते हैं। बहन के लिये शायरी में हम पढेंगे ऐसी ही भावनाओं की शायरी। तो आइये पढ़ते हैं उन्हीं भाई लोगों की तरफ से अपनी बहनों के लिए समर्पित बहन के लिए शायरी :-

बहन के लिए शायरी

बड़ी बहन के लिये शायरी

1.
माँ की ममता और बहन की दुवाओं का ही असर है
मेरी जिंदगी में जो खुदा की रहमतों का असर है,
यूँ तो मेरी कीमत इस ज़माने में खाक भी न थी
आज ऐसा कुछ नहीं जो मुझे मयस्सर न हो।

2.
वो डांटती है मुझे और तकरार भी करती है
मगर मेरी बहन मुझे प्यार भी बहुत करती है।

3.
जब भी आती है मुसीबतें जिंदगी में
वो मेरी हर मुश्किल आसान कर देती है,
टूट कर कभी जब बिखरने लगता हूँ मैं
हर बार मुझमें वो नई जान भर देती है।

4.
माँ की डांट और पिता की मार से बचाती है
मेरे लिए मेरी बहन किसी से भी उलझ जाती है,
बताना पड़ता है सबको हाल-ए-दिल मगर
वो बिना कहे हर बात समझ जाती है।

छोटी बहन के लिए स्टेटस शायरी

1.
नटखट और शैतान है वो
मम्मी पापा की दुलारी है,
मेरी छोटी बहन तो मुझको
अपनी जान से भी प्यारी है।

2.
मन से चंचल है वो लेकिन
दिल से बहुत ही भोली है
जीवन में जिससे रंग हमारे
वो वही सुन्दर रंगोली है।

3.
सारे घर की रौनक है वो खूब वो शोर मचाती है,
उसकी भोली सूरत सबके मनों को भाती है
जब भी वो खामोश रहे घर सूना-सूना लगता है
उसके खुश रहने से ही घर में रौनक आती है।

4.
जिसके आने से हमारी खुशियाँ आबाद हैं,
जिसको देते सभी खूब सारा लाड हैं,
मेरी छोटी बहन वो और
भगवान् का आशीर्वाद है।

5.
रूठ जाए जब सब से नखरे खूब दिखाती है
बनकर फिर वो दादी अम्मा, सबको पाठ सिखाती है।

पढ़िए :- भाई और बहन की रक्षाबंधन पर शायरी

बहन की विदाई शायरी

1.
कब से थामे हैं आंसू
अब तो भाई की हिम्मत टूटती जा रही है,
ब्याही गयी बहना की विदाई
जैसे-जैसे करीब आ रही है।

2.
बचपन था जो संग में बीता
उसको मैं कैसे भुलाऊंगा
बिन तेरे सूना घर होगा
कैसे मैं सह पाऊंगा,
तेरी यादें मुझे सताएंगी
जब तू यहाँ से चली जाएगी
रह जाएंगी बस तेरी बातें
और मैं तनहा रह जाऊंगा।

3.
कितने किस्से कितनी कहानियां छूट जाती हैं
ज़माने की रस्में हर खुशियाँ लूट जाती हैं,
चली जाती है बहन जब इस घर से दूसरे घर में
बस यादों का साथ रहता है नजदीकियां टूट जाती हैं।

4.
अभी तक खुशियाँ घर में थी
पल भर में ही रुसवाई हो गयी,
इसी घर में बहन जो अपनी थी
ज़माने की रस्मों से आज परायी हो गयी।

बहन के लिए दुआ शायरी

1.
कलाई पर जो बांधे राखी, दुःख सुख में साथ निभाती है
उसके लिए दुआ मैं मांगू, मेरी वही तो सच्ची साथी है।

2.
चली गयी ससुराल, छोड़ के अपना मायका
आज उसी बहन की कमी मुझको खलती है,
जब भी बैठता हूँ खुदा को सजदा करने
मेरे लबों से बस उसके लिए दुवायें निकलती हैं।

3.
खुश रहे वो सदा जिन्दगी में
न किसी को उससे कोई शिकायत रहे,
यही दुआ मांगता हूँ सदा उसके लिए
वो जहाँ भी रहे हमेशा सलामत रहे।

4.
जब भी देखता हूँ खिलौने बचपन के
तब-तब बहन की याद आती है,
दुआ निकलती है दिल से उसकी खुशियों के लिए
लबों पे उसकी सलामती की फ़रियाद आती है।

पढ़िए :- बहन के लिए कविता ‘बहना यूँ ही बना रहे तेरा मेरा ये प्यार’

‘ बहन के लिये शायरी ‘ आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद।

Sandeep Kumar Singh

मैं जो कुछ हूँ अपने पाठकों की बदौलत हूँ, अगर आप नहीं तो मेरा भी कोई वजूद नहीं। बस कमेन्ट बॉक्स में अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें। ताकि आगे भी मैं आपके लिए ऐसी ही रचनाएं लाता रहूँ। धन्यवाद।

Sister Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने बहन पर शायरी लिखी है, बहन-भाई का रिश्ता बहुत ही पवित्र, खट्टा मीठा और प्यार भरा होता है।

यह जीवन की वह अनमोल पल होते हैं जो लौट कर कभी नहीं आते है बस यादें साथ रह जाती है। इस रिश्ते को हमने शायरी के माध्यम से आप सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आती है तो अपनी बहन और भाई को शेयर करना मत भूले.

Get Some Latest Shayari for Sister in Hindi

विषय-सूची

1

  • Best Sister Shayari
  • Sister ke Liye Shayari in Hindi
  • Behan Ke liye Dua Shayari
  • Latest Sister Shayari

(1)

मेरी बहन है, मेरी शान.
इस पर है सब कुछ कुर्बान।

यह भी पढ़ें – रक्षा बंधन शायरी – Raksha Bandhan Shayari

(2)

रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।

(3)

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

(4)

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

(5)

वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।

(6)

फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।

(7)

मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।

यह भी पढ़ें – जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday Wishes Shayari

(8)

हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,
खुशियों की बारिश से भीग जाए।

(9)

भाई-बहन का रिश्ता,
प्यार और खुशियों का बंधन होता है,
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

(10)

क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।

(11)

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।

(12)

मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।

(13)

हर लम्हा खास होता है,
जब बहना मेरी साथ होती है।

(14)

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।

Sister ke Liye Shayari in Hindi

(15)

बचपन की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती है बहना,
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।

(16)

अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं,
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है,
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना,
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना।

(17)

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

(18)

आज धरती सुनहरी हो गई,
आसमान नीला हो गया,
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।

(19)

आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,
जी मचला कि खा जाऊं सारी,
पर बहना तेरे बिना,
मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।

(20)

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना,
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।

(21)

रिश्तो की गहराई को जो समझती है,
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है।

(22)

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।

(23)

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

(24)

जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

(25)

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,
यूं ही खुश रहना हरदम तुम,
गर आए जिंदगी में कोई गम,
तो मुझसे कहना तुम।

(26)

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

(27)

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।

(28)

जान से बढ़कर है मुझको,
ये मुस्कान तेरी है,
है जो बाक़ीब सही,
बस तू बहन एक मेरी है।

(29)

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है,
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है।

Behan Ke liye Dua Shayari

(30)

मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है,
कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है,
बस यही खास बात है जो,
भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।

(31)

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

(32)

तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।

(33)

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

(34)

परियों से भी सुंदर मेरी बहना,
मुस्कान तेरे लाखो में एक,
तेरी खुशियों के लिए,
मै अपनी जिंदगी वार दू।

(35)

जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यु ही संग रहना।

(36)

जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,
व्यापारी तो नहीं है जनाब,
पर बहने सौदा खरा करती है।

(37)

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

(38)

उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।

(39)

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

(40)

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।

(41)

चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,
प्यारी बहना जब रुठ जाती है।

(42)

फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।

(43)

हर पल खुशियों का अंबार रहे,
मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।

(44)

मिले हो तुम मुझको बड़े नसीबों से,
चंचल हो, शरारती हो,
पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो।

Latest Sister Shayari

(45)

खुशियों का सागर हो तुम,
निराशा में आशा हो तुम,
मीठी सी भाषा हो तुम,
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।

(46)

जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे,
मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे,
हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।

(47)

पापा की परी हो तुम,
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।

(48)

कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।

(49)

शिकायत है तो प्यार भी है,
मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,
बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।

(50)

बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो,
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना।

यह भी पढ़ें –

माँ पर शायरी – Maa Shayari in Hindi

देशभक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari in Hindi

Sister Poem in Hindi – बहन पर 7 कविताएँ

5+ रक्षाबंधन पर कविता – Raksha Bandhan Poem in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Sister Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

मैं क्या मेरी बहन के लिए लिखना चाहिए?

My Sister Essay In Hindi 100 Words मेरी बहन ईश्वर प्रदत्त उपहार है. छोटी मुझसे दो वर्ष छोटी है बेहद मासूम और नटखट बहन का नाम दिव्या है, वह हमारे हर पल को हंसने योग्य बना देती हैं. वह हर बात पर मुस्करा देती है उसकी हंसी सभी के दिलों को छू जाती हैं. परिवार में हम भाई बहिन मिलजुलकर रहते है.

सिस्टर की तारीफ कैसे करें?

Best Sister Shayari.
(1) मेरी बहन है, मेरी शान. इस पर है सब कुछ कुर्बान।.
(2) रिश्तो में सबसे प्यारा, ... .
(3) बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, ... .
(4) अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो, ... .
(5) वो प्यारी है, वो न्यारी है, ... .
(6) फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना, ... .
(7) मेरी प्यारी छोटी बहना, ... .
(8) हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,.

छोटी बहन का नाम क्या है?

घर में उम्र में सबसे छोटी बहन ही है, तो उसे आप पिद्दी कह सकते हैं। साथ ही पिद्दी सुंदर सी बहन को भी कहा जा सकता है।

बहन के लिए भाई क्या है?

भाई भी एक पिता के जैसा होता है जो अपनी बहन की रक्षा करता है। बताता है। सकता।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग