ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 4 आंख होती है? - aisa kaun sa jaanavar hai jisake 4 aankh hotee hai?

General Awareness Questions: इंटरव्यू चाहें संघ लोक सेवा आयोग का हो या फिर किसी अन्य परीक्षा का. सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इसलिए आज के दौर में हर किसी का सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आज हम जानेंगे कुछ ऐसे ही सवाल जो आपसे किसी भी इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं या कोई अन्य भी आप से ये सवाल पूछ सकता है. इसलिए अपना सामान्य ज्ञान मजबूत करने के लिए नीचे दिए गए सवालों को बड़े ही ध्यान से पढ़े.

1- सवाल: देश का कौन सा राज्य पांच नदियों की भूमि के नाम से जाना जाता है?
जवाब: पंजाब को पांच नदियों की भूमि के नाम से जाना जाता है.

2- सवाल: देश के किस राज्य में सबसे अधिक बारिश होती है?
जवाब: मेघालय में सबसे अधिक बारिश होती है.

3- सवाल: कटहल को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाब: कटहल को अंग्रेजी में जैक फ्रूट कहा जाता है.

News Reels

4- सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जिसके कान नहीं होते हैं?
जवाब: सांप एक ऐसा जीव है, जिसके कान नहीं होते हैं.

5- सवाल: वह कौन सा जानवर है जो अंधेरे में भी देख सकता है?
जवाब: चीता एक ऐसा जानवर है, जो अंधेरे  में भी देख सकता है.

6- सवाल: पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: पैन कार्ड को हिंदी में “स्थायी खाता संख्या” कहा जाता है.

7- सवाल: ऐसा क्या है जो बिना पंखों के उड़ता है और बिना आंखों के रोता है?
जवाब: बादल.

यह भी पढ़ें-

​​MP Board 10th 12th Result 2022: 10वीं क्लास में नैन्सी दुबे और सुचिता ने मारी बाजी, जानें 12वीं में किसने टॉप की परीक्षा

​​Study Tips: नहीं भर सकते हैं कोचिंग की फीस! ये टिप्स अपनाकर करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

1 .कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?

उत्तर : मधुमक्खियों की पांच आंखें होती हैं। दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं।

2 . किसको " भारत का उद्धारक व स्थानीय स्वशासन का जनक " कहा जाता है ?

उत्तर : लार्ड लिटन

3 .सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?

उत्तर : 14%

4 .किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

उत्तर : जहाँगीर

5 .राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Ant interesting facts: रानी चींटी और नर चींटे के अलावा अन्य चींटियां बच्चों की देखरेख करना और यहां तक कि घर बनाना भी होता है. इनमें कुछ चींटियों की जिम्मेदारी परिवार और कुनबे की रक्षा करना होता है. ये चींटियां प्रहरी का काम करती हैं.

चींटी के बारे में रोचक तथ्य

सवाल दिलचस्प है. जवाब उससे भी दिलचस्प है क्योंकि वहां तक जल्द किसी का दिमाग नहीं जाता. जी, हां. चींटी ऐसा जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है. लेकिन ताज्जुब की बात है कि बिना सोये, दिन-रात अथक परिश्रम के बावजूद इसका दिमाग बिजली से भी तेज दौड़ता है. कीड़ों में चींटी का दिमाग सबसे तेज माना जाता है जो दाने जुटाने से लेकर परिवार का झुंड बनाने तक के काम में दिन-रात लगी रहती है.

चींटी का आकार देखने में मामूली भले हो लेकिन उसमें ढाई लाख के आसपास मस्तिष्क कोशिकाएं पाई जाती हैं. इन कोशिकाओं के चलते चींटी बिना सोये भी लगातार दिमाग चलाती रहती है. अपने आसपास चींटियों के कई प्रकार दिख जाएंगे क्योंकि एक वैज्ञानिक आंकड़े के मुताबिक पूरी दुनिया में लगभग 10 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. आकार की बात करें तो एक चींटी 2 से 7 मिलीमीटर के बीच लंबी हो सकती है. इनमें सबसे बड़ी चींटी का नाम कार्पेंटर चींटी है जो 2 सेमी बड़ी होती है.

ये है खास बात

जैसा कि आपने देखा होगा, चींटियां अपने वजन से ज्यादा भार उठा सकती हैं. खाने की कुछ सामग्री ढोनी हो तो चींटी अपने वजन से ज्यादा का भार उठा सकती है. एक अनुमान के मुताबिक कोई चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती है और अपने रहने की जगह पर ले जा सकती है. जब अन्य जीव अपने परिवार या कुनबे के साथ रहते हैं, चींटियों के साथ भी यही बात है. उनका भी एक कुनबा या कॉलोनी होती है. उसमें एक परिवार की चींटियां वास करती हैं. इन चींटियों का काम भी तय होता है. जैसे अन्य जीव समय के साथ अपने कुनबे का विस्तार करते हैं, वैसे ही चींटियां भी अपने परिवार का दायरा बढ़ाती हैं.

कुनबे के बीच अस्तित्व की लड़ाई

अन्य जीवों की तरह चींटियों में भी अस्तित्व की लड़ाई होती है. अर्थात, अगर एक कुनबे पर दूसरे कुनबे की बुरी नजर पड़ती है, किसी प्रकार का अतिक्रमण करने की कोशिश होती है, चींटियों के झुंड में युद्ध छिड़ जाता है. इस युद्ध में कई चींटियां जान से हाथ धो बैठती हैं. अंततः जिस समूह की जीत होती है, वह उस खास इलाके पर कब्जा करता है. परास्त हुए समूह को पीछे हटना होता है. भविष्य में यह समूह दुबारा उधर देखने की हिम्मत नहीं करता.

वैज्ञानिक आधार

चींटी को पिपीलिका या अंग्रेजी में एंट (ant) कहते हैं. यह कीट की एक प्रजाति है जिसमें नर और मादा दोनों होते हैं. नर और मादा दोनों नहीं सोने वाले जीव हैं. चींटियों का हमारे पर्यावरण पर गहरा असर है. इनका जीवन चक्र पर्यावरण में खास महत्व रखता है. चींटियों में रानी चींटी का स्थान सबसे अहम है. यह सभी चींटियों में सबसे बड़ी भी होती है. रानी चींटी का काम अंडे देना होता है. नर चींटे का आकार रानी चींटी से छोटा होता है. नर चींटे का काम मुख्य रूप से प्रजनन कर कुनबे को बढ़ाना होता है. नर चींटा प्रजनन करने के बाद मर जाता है.

सभी चींटियों का काम निर्धारित

चींटियों के कुनबे में सबका काम अलग-अलग करना होता है. नर चींटा प्रजनन कर कुबने की वृद्धि करना, अन्य चींटियां खाना लाने और बनाने का काम करती हैं. रानी चींटी और नर चींटे के अलावा अन्य चींटियां बच्चों की देखरेख करना और यहां तक कि घर बनाना भी होता है. इनमें कुछ चींटियों की जिम्मेदारी परिवार और कुनबे की रक्षा करना होता है. ये चींटियां प्रहरी का काम करती हैं और अन्य चींटियों को संभावित खतरे के बारे में आगाह करती हैं.

पैर से सुनने का काम

चींटियों के कान नहीं होते, इसलिए वे सुन नहीं सकतीं. पैरों की धमक और उसमें पाए जाने वाले तंत्रिकाओं से आसपास की हलचल के बारे में पता लगाती हैं. इनके घुटने और पैर में कुछ खास सेंसर लगे होते हैं, जिसकी मदद से चींटियां आसपास की गतिविधियों के बारे में फौरन पता लगा लेती हैं. इनके कुनबे में रानी चींटी की उम्र सबसे ज्यादा होती है यह 20 साल तक जिंदा रह सकती है. साथ की चींटियों की उम्र महज 45-50 दिन का होता है. कहा जाता है कि रानी चींटी के मरते ही कुछ ही दिनों में पूरा कुनबा तहस नहस हो जाता है.

ये भी पढ़ें: जिनके पास है पैन कार्ड, उनके लिए SBI ने दी अहम जानकारी, बिना देर किए जरूर कर लें ये काम

दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसकी 5 आंखें होती हैं?

जवाब- मधुमक्खी की पांच आंखें होती हैं.

ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी जुबान काली होती है?

जिराफ की जीभ काले रंगकी होती हे। जिराफ की जीभ की लम्बाई करीब 20 इंच जितनी होती हे। यह जिराफ की जीभ एक हाथ की तरह काम करती हे।

ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?

घोंघा वह जीव है जो 3 साल तक सोता है। यह नमी युक्त घास के मैदान तथा बगीचों में पाया जाता है। जो स्वभाव से एक निशाचार प्राणी है और चट्टानों तथा लकड़ी के लठ्ठों के नीचे आराम करता है। यह एक शाकाहारी प्राणी है।

कौन सा जानवर sota नहीं है?

चींटी ऐसा जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग