अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखें? - anchal adhikaaree ke paas aavedan kaise likhen?

Last Updated on 04/10/2022 by

अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखें

anchal adhikari ko patra kaise likhe : इस पोस्ट के द्वारा आज आपको एक बेहतरीन application formate के बारे मे जानने को मिलेगा जिस पर हम अपने प्रखंड अधिकारी या अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे।  

आप इस एप्लीकेशन फॉर्मेट को देखकर अंचल अधिकारी को शिकायत पत्र या अंचल अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं अगर आप अंचलाधिकारी का ध्यान किसी विषय की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं या अपने अंचल में हो रहे किसी कार्य के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो अंचल अधिकारी को पत्र लिख सकते हैं।

कई लोगो का सवाल होता है जैसे –

  • अपने अंचल के अधिकारी को पत्र लिखने का तरीका क्या है
  • सर्किल ऑफिसर को पत्र कैसे लिखें
  • अंचल अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें।
  • अंचल अधिकारी को शिकायत पत्र 
  • CO को पत्र कैसे लिखे 

Anchal adhikari ko patra लिखने से पहले जान लेते हैं अंचल अधिकारी कौन होता है और उनके कार्य क्या होते हैं

अंचल अधिकारी किसे कहते है

Anchal adhikari kise kahte hai

अंचल किसी भी अंचल में या प्रखंड का एक मुख्य अधिकारी होता है जो कि अपने अंचल में होने वाले समस्त कार्यों का जिम्मेदार होता है वह उस अंचल में जमीन संबंधी कार्य हो कोई भी कार्य की अनुमति देना हो सार्वजनिक कार्य की अनुमति या प्राइवेट कार्य के अनुमति उस क्षेत्र के विकास कार्यों का हिसाब किताब या विकास कार्यों का जिम्मेदार उस क्षेत्र का अंचल अधिकारी होता है

तो इस तरह से अगर हम हमारे गांव में मोहल्ले में कहीं पर भी सड़क निर्माण मे खराब मटेरियल या पानी की समुचित व्यवस्था करने हेतु या जमीन से संबंधित कोई भी मसला हो दंगे फसाद संबंधी कार्य हो इन सभी के लिए अंचल अधिकारी को पत्र लिखा जा सकता है इस तरह से इस विषय मे अंचल अधिकारी को शिकायत पत्र लिख सकते हैं।

अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Anchal adhikari ko application kaise likhe

चलिए जानते हैं अंचलाधिकारी को आवेदन पत्र लिखने का नमूना क्या है

Application for anchal adhikari

सेवा में,

             श्रीमान अंचल अधिकारी महोदय

…………अंचल का नाम ……….जिले का नाम ……..राज्य का नाम

विषय – हमारे वार्ड में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने विषयक।

महोदय,

            सविनय निवेदन है कि हम समस्त वार्ड वासी वार्ड क्रमांक….( वार्ड का नाम लिखें) के निवासी हैं जहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है यहां पर टेप नल लगा हुआ है जिसमें से खराब पानी आता है जो कि पीने योग्य नहीं है।  

       अतः आपसे सादर निवेदन है कि हमारे वार्ड में नल खनन का सर्वेक्षण करके एक नए नल खनन का कार्य प्रारंभ करें जिससे  सभी वार्ड वासी को समुचित पेयजल की व्यवस्था हो पाए

धन्यवाद

हस्ताक्षर

आवेदक

समस्त वार्ड वासी

वार्ड क्रमांक

अंचल का नाम

जिले का नाम

दिनांक

इस तरह से आप अपने अंचल अधिकारी को पत्र लिख सकते हैं आप जिस विषय पर भी अंचल अधिकारी को पत्र लिखना चाहते हैं उस विषय पर लिख सकते हैं सिर्फ विषय वाले कालम में जाकर अपने उस विषय को डालना है और उसी विषय से जुड़ा हुआ पॉइंट नीचे संदर्भ मे भी डालना है ।

अंचल अधिकारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें

इस तरह से जिस किसी भी टॉपिक पर आप अपने अंचल के अधिकारी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं चाहे अंचल अधिकारी को शिकायत पत्र लिखना हो या कोई भी प्रार्थना पत्र लिखना हो इसी अंचल अधिकारी शिकायत पत्र नमूना के द्वारा ही आप सभी तरह का आवेदन अंचल अधिकारी को लिख सकते हैं।

ऐसे ही इन जानकारियों को पढ़ें –

  • SDM को पत्र कैसे लिखे
  • तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखते है
  • कलेक्टर को आवेदन लिखने का तरीका
  • ATM card खो जाने पर उसे ब्लॉक करने के लिए आवेदन कैसे लिखे
  • बैंक खाते मे एसएमएस अलर्ट चालू करवाने का आवेदन लिखना सीखे
  • SDO ऑफिसर को आवेदन कैसे लिखे 

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही किसी और एप्लीकेशन फॉर्मेट के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें।

Anchal Adhikari ke pass Application :- यदि आप अंचल आधिकारी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि अंचल आधिकारी को एप्लीकेशन लिखे?

अगर आप भी किसी कारणवश अंचल आधिकारी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं की Anchal Adhikari ke pass Application कैसे लिख सकते हैं।अंचल आधिकारी का अंग्रेजी में मतलब सर्किल ऑफिसर होता है अंचल आधिकारी आपके क्षेत्र के Circle Officer होते हैं जिनको आप जमीन विवाद या जमीन संबंधी अन्य किसी कारण से अंचल आधिकारी को आवेदन पत्र (Anchal Adhikari ke pass Application) लिख सकते हैं। अब हम आपको अंचल आधिकारी को आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है जिसके सहायता से आप अंचल आधिकारी को बड़े ही आसानी से एप्लीकेशन लिख पाएंगे और अपनी समस्या का समाधान करवा सकेंगे।

आज indishindi.com अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आप किस तरह से अपनी किसी भी समस्या के लिए अंचल आधिकारी के पास शिकायत पत्र या एप्लीकेशन कैसे लिखें (Anchal Adhikari ke pass Application) लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। जिससे की आप Anchal Adhikari को Application लिख सकें।

अधिकारी का नाम अंचल अधिकारी (Circle Officer)
एप्लीकेशन का नाम अंचल अधिकारी के पास एप्लीकेशन
आवेदनकर्ता का नाम xxxx कुमार
मोबाइल नंबर xxxxxxx88
पता मोहनपुर,बिहार..

अंचल आधिकारी के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें

नीचे हम आपको Anchal Adhikari को Application लिखने की सम्पूर्ण जानकारी Step-By-Step बताने जा रहे हैं।

#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस अधिकारी का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं। जैसे आप अभी सर्किल ऑफिसर को Application लिख रहें हैं तो आप एसडीएम को Application में जिस तरह लिखा है वैसे लिखेंगे।

#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।

#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं अंचल आधिकारी (Anchal Adhikari) को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।

#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।

Anchal Adhikari के पास Application लिकने का फॉर्मेट

Anchal Adhikari ke pass Application Format

अंचल आधिकारी के पास आवेदन पत्र लिखने का तरीका

सेवा में, 

श्रीमान अंचल आधिकारी महोदय

मोहनपुर, (गांव का नाम लिखे)

सिवान (बिहार) ( अपना पूरा पता डाले)

विषय:- जमीन विवाद के संबंध में (यहॉ पर अपना विषय लिखे)

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं xxxx प्रखंड के (यह अपना गांव का पता लिखे) का निवासी हूं। श्रीमान मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं की राजस्व कर्मचारी मोहन मंडल द्वारा जमीन के रसीद को निर्गत नहीं कराया जा रहा है कारण पूछने पर राजस्व कर्मचारी द्वारा मजरूमा में जमीन की बात कही गई श्रीमान जिस जमीन का लगान रसीद हम वर्षों से कटाते आ रहे हैं उसी जमीन का रसीद काटने से अब मना कर रहे हैं जिस कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

           अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप इस मामले की जांच त्वरित कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!   

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी 

नाम:-  XXXX कुमार

पता :- मोहनपुर,सिवान,(बिहार)

मोबाइल नंबर:- xxxxx58

हस्ताक्षर :- ………….

[2022] CO Ko Application Kaise likhe
[2022] Tahsildar ko Application Kaise likhe
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi
[2022] DM को Application कैसे लिखें: लें पूरी जानकारी
[2022] SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे
[2022] मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
जल-जमाव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
[2022] Sick leave Application for School
[2022] छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र
[2022] Sarpanch Ko Application Kaise likhe
[2022] Khand Vikas Adhikari Ko Prathna Patra Kaise likhe
Other Application Details

जमीन विवाद पर अंचल आधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में, 

श्रीमान अंचल आधिकारी महोदय

मोहनपुर, (गांव का नाम लिखे)

आरा (बिहार) ( अपना पूरा पता डाले)

विषय:- जमीन विवाद के संबंध में (यहॉ पर अपना विषय लिखे)

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं लालगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव (यह अपना गांव का पता लिखे) का निवासी हूं। श्रीमान मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं की गांव के ही कुछ लोग मेरी जमीन को कब्जा करना चाहते हैं जिस पर दबंगों ने जबरन निर्माण कार्य चालू कर दिया है जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज यहां तक की मारपीट भी की और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। 

           अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप इस मामले की जांच करके दबंगों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!   

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी 

नाम:-  XXXX कुमार

पता :- आरा,(बिहार)

मोबाइल नंबर:- xxxxx58

हस्ताक्षर :- ………….

Anchal Adhikari के पास Application लिखने से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

अंचल आधिकारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

यदि आप अंचल आधिकारी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आपके लिए हमने इस लेख के माध्यम से अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन या आवेदन पत्र कैसे लिखें उपलब्ध कराया है जिसे देख कर आप लिख सकते हैं।

जमीनी के संबंध में आवेदन पत्र कैसे लिखें?

यदि आप अंचल अधिकारी को जमीनी विवाद के संबंध में आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने उस पार किसके बारे में एक पत्र लिखा है जिसकी सहायता से आप सर्किल ऑफिसर को जमीनी विवाद के लिए शिकायत पत्र लिख सकते हैं

अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आप अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इस लेख के माध्यम से अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

अगर आपको हमारी अंचल आधिकारी को एप्लिकेशन कैसे (Anchal Adhikari ke pass Application) लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

अंचल अधिकारी को आवेदन कैसे लिखें?

महोदय, सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं लालगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव (यह अपना गांव का पता लिखे) का निवासी हूं।

किसी अधिकारी को लेटर कैसे लिखे?

मसौदे की भाषा स्पष्ट, संक्षिप्त और निर्वैयक्तिक होनी चाहिए । इसमें इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्रत्येक अनुच्छेद में तार्किकता और क्रमबद्धता हो । 2. मसौदा लिखते समय भारत सरकार के अनुदेशों का पालन किया जाना चाहिए।

आवेदन कैसे लिखा जाता है बताएं?

आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं), दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। अंतिम भाग – आज्ञाकारी, नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस. हाशिये की पर्याप्त मात्रा छोड़ने के साथ-साथ आवेदन पत्र में विषय को मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।

अंचल अधिकारी को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

अंचल अधिकारी | District website of Begusarai | India.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग